Raigarh News: विश्व कराटे प्रतियोगिता में स्नेहा बंजारे को सिल्वर मैडल मिलने पर वित्त मंत्री ओपी ने दी बधाई

0
55

रायगढ़ टॉप न्यूज 27 फरवरी 2024। यूएई में आयोजित विश्व कराटे चैंपियन शिप 2024 प्रतियोगिता में 11 देशों के खिलाड़ियों को पराजित कर सिल्वर मैडल हासिल करने वाली प्रदेश की प्रतिभावान बेटी स्नेहा बंजारे को रायगढ़ विधायक रायगढ़ विधायक एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बधाई दी है। स्नेहा की यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव शाली उपलब्धि है।

 























उक्त बाते वित्त मंत्री ओपी ने आज निवास स्थान रायपुर में स्नेहा बंजारे को बधाई दी के दौरान कही। इस उपलब्धि पर मंत्री चौधरी ने बधाई देते हुए स्नेहा के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है। स्नेहा बंजारे की मेहनत और सफलता को प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणादायक बताते हुए वित्त मंत्री चौधरी ने कहा बेटिया अब प्रदेश का नाम देश में रोशन कर रही है। स्नेहा राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक हासिल कर पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। स्कूल पढ़ाई के दौरान एसजीएफआई में डीएवी स्कूल से खेलते हुए मेडलिस्ट रही स्नेहा ने सीनियर वर्ग के 68 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इस प्रतियोगिता के लिए भारत से 49 खिलाड़ियों चयन किया गया था, जिनमें छत्तीसगढ़ से इस स्पर्धा में प्रतिनिधित्व करने वाली वह एकमात्र महिला खिलाड़ी रही।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here