सारंगढ़ 27 फरवरी 2024।पुलिस ने बोलेरो कार में गांजा तस्करी कर रहे पति-पत्नि समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 4 लाख कीमती 44 किलो गांजा बरामद हुआ है।
जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है।
27 फरवरी के सुबह ग्राम बिरनीपाली बेरियर के आगे सोहेला बरमकेला मुख्य पर मुखबीर की कि सुचना पर कि बोलेरो प्लस वाहन ओडी 15 बी 6091 में सवार 5 व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर सोहेला उड़ीसा से बरमकेला की ओर जाने वाला है। सुचना पर घेराबंदी कर आरोपीगण 01) बिनोद साहू पिता सुदर्शन साहू उम्र 45 वर्ष साकिन बांदूरटिकरा वार्ड नं 18 थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़िसा (02) सुंदरलाल कोल पिता बढ़ी कोल उम्र 49 वर्ष साकिन मरेला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रींवा मप्र (03) लुकेश कोल पिता पन्नालाल कोल उम्र 48 वर्ष साकिन मरैला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा मप्र (04) रज्जन कोल पति सुंदरलाल कोल उम्र 35 वर्ष साकिन मौला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा मप्र (05) गुंथी कोल पति स्व पन्नालाल कोल उम्र 65 वर्ष साकिन मरैला, पोस्ट पंडरी थाना तहसील सिरमौर जिला रीवा मप्र से 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 400000/- (चार लाख रू.) का बरामद कर जप्त किया गया।
तथा घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरों प्लस कीमती 03 लाख को जप्त किया गया। NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। कार्यवाही में समस्त थाना स्टाफ व बेरियर में तैनात जिला पुलिस तथा आबकारी पुलिस बल का विषेश योगदान रहा।