CG News: पति की गला दबाकर हत्या…पत्नी और सास गिरफ्तार…इस वजह से दिया वारदात को अंजाम

0
139

सरगुजा। पति की गला दबाकर हत्या के मामले मे सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही करते हुए आरोपी पत्नी एवं सास को चंद घंटे मे गिरफ्तार किया। आपसी वाद विवाद होने पर पत्नी एवं सास ने मृतक का गला दबाकर हत्या की गई थी।दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

दरअसल, अकिल सिंह उम्र 48 वर्ष साकिन केशवपुर मणीपुर द्वारा 26 फरवरी कों थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का छोटा भाई मृतक अनूप सिंह केशवपुर नवापारा मे अपने परिवार के साथ निवास करता हैं, कि डेढ़ साल पहले से मृतक की सास इसके परिवार के साथ निवास कर रही थी, कि विगत कुछ दिनों से मृतक का अपनी पत्नी और सास से अक्सर वाद विवाद होता रहता था, 25 फरवरी कों देर शाम लड़ाई झगड़ा होने एवं प्रार्थी के भतीजी की आवाज़ सुनकर घर मे घुसकर देखा तो आरती सिंह अकिल के भाई अनूप सिंह कों पकड़ कर रखी थी, एवं मृतक की सास श्याम बाई अनूप सिंह का गला दबा रही थी जिससे अनूप सिंह छटपटा रहा था, जो प्रार्थी के पहुंचने पर तीनो कों अलग अलग किया जो प्रार्थी का भाई मौक़े पर बेहोश हो गया था, जो बाद मे हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर द्वारा ईलाज दौरान मृतक अनूप सिंह का मौत हो जाना बताया गया हैं, अकिल के रिपोर्ट पर थाना मणीपुर मे अपराध क्रमांक 63/24 धारा 302, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।























दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपिया मृतक की पत्नी एवं सास कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो दोनों आरोपिया द्वारा अपना नाम (01) आरती सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन केशवपपुर (02) श्याम बाई उम्र 45 वर्ष साकिन सामरटिकरा बिश्रामपुर जिला सूरजपुर हाल मुकाम केशवपुर का होना बताई, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर मृतक से वाद विवाद होने पर आवेश मे आकर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना मणीपुर से उप निरीक्षक प्रेम सागर खुटिया, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, बबलू कुजूर, प्रधान आरक्षक महेश्वर सिंह, महिला आरक्षक नीलम यादव, अर्चना देवी, आरक्षक कुश कुमार सोनी, सुरेश कुमार शामिल रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here