स्नान-दान के साथ शुरू हुआ शिवरीनारायण का 15 दिवसीय मेला

0
58

 

जांजगीर।  प्रदेश का ऐतिहासिक शिवरीनारायण का पंद्रह दिवसीय माघी मेला आज से शुरू हो गई है। भगवान शिवरीनारायण मंदिर में माघी पूर्णिमा को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। आज से श्रद्धालु महानदी में पुण्य स्नान कर भगवान शिवरीनारायण के दर्शन करेंगे। इस मौके पर शिवरीनारायण की महानदी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो रही है। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है।























वहीं आज से शिवरीनारायण में 15 दिवसीय मेले शुरूआत हो चुकी है। महानदी में माघी स्नान कर श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। भक्तीमय वातावरण में लोग भगवान नरनारायण के दर्शन के लिए हजारों लोग जुटे। माघी पूर्णिमा यानी आज महानदी के त्रिवेणी संगम में गंगा आरती भी होगी। इसे लेकर तैयारियां जोरो शोरों की गई है। बता दें कि, शिवरीनारायण को पुरी के भगवान जगन्नाथ का मूल स्थान कहा जाता है। वहीं 15 दिनों तक लगने वाले शिवरीनारायण मेले का समापन महाशिवरात्रि के दिन होगा।

झूले, टूरिंग टाकीज, मीना बाजार व दुकानों से सजा मेला ग्राउंड

मेले की तैयारियां पूरी हो गई है। मेले में इस बार 8 टूरिंग टाकीज, 4 बड़े आकाश झूले, 2 नाव झूला, 5 ब्रेक डांस झूले, सोलंबो झूला, 4 ड्रैगन झूला, 2 रेंजर झूला, 1 आक्टोपस झूला, 2 टोरा टोरा झूला, 2 क्राप्ट बाजार, 1 प्रिस्बी झूला, 4 मीना बाजार, बच्चों के विभिन्ना झूले सहित विभिन्ना दुकानें सज गई है। मेले में इस बार एक के जगह दो मौत कुआ लगा है। लोग महानदी में पुण्य स्नान भगवान शिवरीनारायण के दर्शन कर परिवार सहित मेले का आनंद लेंगे। नौकाविहार करने वाले लोगों के लिए नाविकों ने अपनी नावों को आकर्षक सजाया है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here