कोरबा। कोरबा जिले में नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल, चौकी रजगामार में प्रार्थी नीना केंवट पति अनित केंवट उम्र 38 वर्ष श्यामनगर रजगामार चौकी रजगामार जिला कोरबा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम परसाही निवासी भाष्कर सिंह कंवर प्रार्थी को बिलासपुर एस०ई०सी०एल० मुख्यालय में स्टोर क्लर्क ग्रेड 3 का नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था। मामले को गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नेहा वर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी राजगामार के नेतृत्व में राधिका मारा पुलिस के द्वारा आरोपी भाष्कर सिंह कंवर पिता अर्जुन सिंह कंवर उम्र 40 वर्ष निवासी परसाही सड़क पारा थाना अकलतरा जिला जॉजगीर चॉपा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।
आरोपी भाष्कर सिंह कंवर अपने मेमोरंण्डम कथन में बताया कि वह रजगामार निवासी नीना केंवट को वर्ष 2022 से जानता पहचानता है और उसे बिलासपुर एस०ई०सी०एल० मुख्यालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 10 लाख रूपय लेकर प्रार्थी को एक ज्वाईनिंग लेटर और अपना एक चेक दिया था आरोपी ने अपने मेमोरंण्डम कथम में यह भी बताया की नीना केंवट से लिया गया 10 लाख रूपये से अपना पक्के का घर बनवाया है। प्रकरण सदर में आरोपी भाष्कर सिंह कंवर ने जूर्म स्वीकार करने से आरोपी को विधीवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।