Raigarh News: ग्रामीण बैंक में चोरी करने का प्रयास…सीसीटीव्ही कैमरा को तोड़ा…ब्रांच मैनेजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट 

0
51

 

रायगढ़ । मंगलवार को पुसौर ब्लॉक के लारा में ग्रामीण बैंक के शर्टर में लगे ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है। अज्ञात चोरों द्वारा तोड़फोड़ भी किया गया। हालांकि चोर कैश निकालने में असफल रहे, इस घटना के बाद बैंक मैनेजर ने पुसौर थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है।  ग्रामीण बैक शाखा लारा में केलो विहार निवासी गौरव कर्ष शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ हैं। सोमवार की देर रात को अज्ञात चोर के द्वारा ग्रामीण बैक के शटर में लगे ताला को तोडकर अंदर घुस कर कैश निकालने का प्रयास किया गया और सीसीटीव्ही कैमरा को तोड़फोड़ कर प्रवेश किया था हालांकि कैश नही निकाल पाया गया। इस मामले में ब्रांच मैनेजर ने थाने में शिकायत दर्ज किया है, पुलिस अपराध दर्ज कर लिया है।























ग्रामीण बैक लारा में रात्रि किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने का प्रयास किया गया। गौरव कर्ष (34) ग्रामीण बैक शाखा लारा में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। 19 फरवरी को बैक में काम कर पूरे स्टाफ ताला लगाकर शाम 6 बजे में हम लोग अपने अपने घर निकल गए। 20 जनवरी की सुबह साढ़े 9 बजे लारा ग्रामीण बैक में आकर देखे शटर गेट का ताला और अंदर चैनल गेट का ताला भी टूटा था सामान अस्त व्यस्त पड़ा था परंतू कोई कैश चोरी नही हुआ था। सीसीटीवी कैमरा टूटा हुआ था। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई, थाना रिपोर्ट करने आए है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। हालांकि पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की जांच करने के साथ चोरों की तलाश में जुट गई है।

लगातार चोरियों की घटना बढ़ी

कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है, कुछ दिनों पहले जूटमिल थाने में एक रात में दो घरों में चोरी की घटना सामने आई थी। इसके बाद मंगलवार को भी चोरी की एक घटना जूटमिल थाना क्षेत्र में सामने आई है। इसके बाद अब पुसौर थाने में घटना सामने आई है, जूटमिल थाने के टीआई मोहन भारद्वाज ने बताया कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ी है। रायगढ़ के अलावा पुसौर, सक्ती जैसे इलाकों में भी चोरी की घटनाएं सामने आई है। अधिकांश जगहों में जो चोरियां हुई है, उन सारे जगहों में एक ही जैसी चोरियों की घटना सामने आई है। ऐसे में पुलिस जांच में जुटी हुई है, आपस में पुलिस सामजस्य बैठाकर चोरों की तलाश की जा रही है।

 



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here