Raigarh News: उड़ीसा से पल्सर बाइक पर गांजा बेचने आए दो आरोपी गिरफ्तार….गांजा बेचने कर रहे थे ग्राहक की तलाश 

0
34

रायगढ़ । कल 18 फरवरी 2024 को पुसौर पुलिस की टीम द्वारा पडिगांव बस स्टैंड के पास गांजा बेचने ग्राहक तलाश कर रहे दो युवकों को 2 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है जिन पर एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की गई है ।

पुसौर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल में दो लड़के उड़ीसा से गांजा लेकर पडिगांव पुसौर की तरफ निकले हैं । तत्काल थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत करा कर कार्यवाही के लिए अपने स्टाफ को पडिगांव की ओर रवाना किये ।











पुसौर पुलिस की टीम द्वारा पडिगांव बस स्टैंड के पास मुखबीर के बताए हुलिए अनुरूप दो युवकों को मोटरसाइकिल पल्सर मोटरसाइकिल के साथ देख जिनसे पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम दिबाकर पटेल और राजेन्द्र साही दोनों निवासी बरगढ़ (उड़ीसा) का होना बताये जिन्हें एनडीपीएस एक्ट कार्यवाही के विधिक प्रावधानों की जानकारी देकर उनकी विधिवत तलाशी लिया गया । संदेहियों के पास रखे बिट्टू बैग अंदर दो पैकेट में मादक पदार्थ मिला जिसकी पहचान गांजा के रूप में हुई जिसका तौल करने पर 2 किलो गांजा कीमत ₹14,000 का पाया गया ।

आरोपियों के कृत्य पर अवैध गांजा एवं पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक ओडी 17 ए.ए.- 7223 कीमती ₹1,00,000 की जप्ती कर आरोपी – (1) दिवाकर पटेल पिता जयराम पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन बरगढ कालापानी चौक थाना बरहागुढा जिला बरगढ उडीसा (2) राजेन्द्र शाही पिता राजस्वरूप शाही उम्र 41 वर्ष साकिन बरगढ थाना बरगढ टाऊन जिला बरगढ उडीसा आरोपियों के विरुद्ध थाना पुसौर में धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । कार्यवाही में निरीक्षक सीताराम ध्रुव, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, आरक्षक दिलीप सिंह सिदार, रमेश कुमार निषाद तथा सीएसपी आफिस के आरक्षक परमानंद पटेल और सीएएफ आरक्षक सुदर्शन पांडे शामिल थे ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here