रायगढ़, 16 फरवरी 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के दिशा निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. आर.एन.मंडावी के मार्गदर्र्शन में सिविल अस्पताल खरसिया में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम (जीवन धारा ) के अंतर्गत डायलिसिस यूनिट सेटअप का संचालन किया गया है। इस कार्यक्रम से दूरस्थ अंचलों के मरीजों की भी उनके जिले में ही डायलिसिस की सुविधा प्राप्त होने से मरीजों व उनके परिजनों के श्रम, धन, और समय की बचत हो सकती है। क्योकि किडनी संबंधी रोग से ग्रस्त मरीज को लंबे समय तक बार-बार डायलिसिस कराना पड़ता हैं।
इससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ता है स्थानीय स्तर पर ही नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा मिलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलती है। यह स्वास्थ्य सुविधा सिविल अस्पताल खरसिया जिला रायगढ़ में गत 7 फरवरी से आरंभ किया जा चुका है। वर्तमान में कुल 3 डायलिसिस मशीन है जिसमें 7 फरवरी से अब तक 10 मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हुआ है। वर्तमान में एजेंसी के द्वारा पब्लिक प्राइवेट पाटनर शीप मॉडल के माध्यम से डायलिसिस सेवा का राज्य में संचालन सिविल अस्पताल खरसिया जिला रायगढ़ में किया जा रहा है।