हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, लिया बाबा का आशीर्वाद
रायगढ़। जिले की खरसिया विधानसभा के ग्राम कोसमनारा स्थित बाबाधाम के 26वें स्थापना दिवस के अवसर पर आज यहां हजारों की भीड़ देखी गई। कलयुग के भगवान कहे जाने वाले बाबा सत्यनारायण इस जगह पर बीते 26 साल से तपस्या में लीन है। सावन के हर सोमवार के अलावा महाशिवरात्रि में इस जगह में भव्य मेला भी लगता है जिसमें आसपास के कई राज्यों से हजारों की भीड़ यहां पहुंचती है।
कोसमनारा ग्राम में बैठे बाबा सत्यनारायण आज भगवान के रूप जाने जाते हैं चूंकि कलयुग में दिन हो या रात ठंड हो या गर्मी, बरसात आये या तूफान बाबा सत्यनारायण तपस्या में लीन रहते हैं। आज बाबा को तपस्या में बैठे 26 साल पूरे होनें जा रहे हैं इसको लेकर भव्य आयोजन किया गया। बाबाधाम ट्रस्ट के मुकेश शर्मा ने बताया कि बाबा जी को तपस्या करते हुए आज 26 साल पूरे हो गए। लगातार 26 साल से बाबा जी एक ही जगह में खुले आसमान के नीचे बैठकर तपस्या कर रहे हैं। स्थापना दिवस के अवसर पर आज सुबह से ही यहां पूजा पाठ का दौर जारी है। साथ ही साथ यहां भंडारे का भी आयोजन किया गया है। जिसमें काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमडी है। बाबा सुबह 8 बजे से ध्यान में गए हैं रात 10 बजे वो ध्यान से उठेंगे और फिर स्वयं अपने हाथों से रूद्राभिषेक करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जब बाबा सत्यनारायण बैठे थे तब उन्होंने तीन पत्थरों को शिवलिंग मानकर अपनी जीब उसमें अर्पण किये थे और आज उसी तीन पत्थरों के पास शिवलिंग स्थापित है।
आज ही के दिन से उन्होंने तपस्या की शुरूआत की थी इसलिये आज का यहां धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मुकेश शर्मा ने बताया कि बाबा जी के लिये जल, फूल और दूध रखा जाता है। इस संस्कार में इससे कठिन तपस्या और कहीं देखने को नही मिलेगी। तेज धूप, बरसात और ठंड में भी बाबा अपनी जगह में बैठे रहते हैं और यहां उठते तक नही। इस जगह पर किसी प्रकार का चमत्कार का दावा नही किया जाता है बल्कि कोई बीमार यहां पहुंचता है तो उसे आशीर्वाद देकर अच्छे से उपचार कराने को कहा जाता है। अब विदेशों से भी लोग यहां आने लगे हैं। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने भी इस बाबा धाम में दर्शन करने के बाद यह माना कि उनकी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है।