Raigarh News: सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार का आयोजन बनोरा आश्रम में….पंडित प्रवीण कुमार दाश सपरिवार शामिल हुए

0
39

 

रायगढ़। अन्तराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के पंडित प्रवीण कुमार दाश बटमूल आश्रम का दर्शन आश्रम मिट्टी धरती को प्रणाम करने के पश्चात सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार विगत 14फरवरी को सपरिवार साथ अन्तराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ छत्तीसगढ़ के पूर्व वर्तमान प्रदेश जिला पदाधिकारी सह शामिल हुए,उत्कल ब्राह्मण महिला सेवा समिति तहसील रायगढ़ द्वारा ऐतिहासिक सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार में पंडित प्रवीण कुमार दाश प्रदेशाध्यक्ष अन्तराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ सह जिला संगठन मंत्री पं कृष्णा मिश्रा ,जिला महासचिव पंडित महेंद्र मिश्रा, जिला कानून मंत्री पं. मनोज सतपथी, जिला उपाध्यक्ष पं. विनायक ,प्रदेश जिला युवा अध्यक्ष पंडित दिनेश रथ शर्मा रायगढ़ , प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित प्रकाश ,पंडित भोगी प्रदेश महासचिव ,आदि पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के साथ शामिल होकर सौजन्य भेंट पश्चात पं.प्रवीण ,पंडित मनोज, पंडित कृष्णा मिश्रा सह समस्त विप्र समाज को पुष्प गुच्छ से स्वागत, पंडित आशा पंडा, अध्यक्ष पंडित वंदना महापात्र सचिव ,सह समस्त उत्तकल ब्राह्मण महिला समिति द्वारा स्वागत किया गया ।स्वागत कार्यक्रम में सभी विप्र समाज सह वरिष्ठ सरंक्षक पंडित शिशुपाल मिश्र पंडित राशेश्वरी शर्मा रथ पंडित मेनका पंडा पंडित धनेश्वरी संरक्षक पंडित उपेंद्र सतपथी पंडित इन्द्रविलाश पंडित रोहित शर्मा सह सभी विप्र समाज को पुष्प हार पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया, पंडित प्रवीण कुमार दाश का मानना है, नारी शक्ति के इस ऐतिहासिक सामूहिक व्रतोपनयन संस्कार का आयोजन समाज में नयापन है ,एक जागृति है ,जो विगत 4 वर्षों से किया जा रहा ,पूरे भारत में ही नहीं संसार में सामाजिक वटुक आयोजन हर वर्ष किया जाता है , परंतु नारी शक्ति द्वारा भारत में बहुत कम स्थान पर सामाजिक जनेऊ संस्कार का आयोजन देखने को मिलता है ,जो रायगढ़ बनोरा ग्राम आश्रम में हो रहा है ,एक समय इस ऐतिहासिक कार्य ब्राह्मण समाज के इतिहास में स्वर्ण अक्षर से उत्कल ब्राह्मण समाज महिला समिति के नाम तथा कार्य लिखा जाएगा ये मेहनत अभी नहीं दिख रहा है पर एक समय ये फल के मिठास सभी विप्र समाज चखेगा,सभी विप्र समाज इनका उत्साह वर्धन करना चाहिए, इसमें संघ भाव से ऊपर उठकर , विप्र समाज के हित भाव नजरिये से देखना चाहिए ,जिससे पूरे समाज एकता संघ भाव से ऊपर उठकर समाज भाव प्रदर्शित करेगा। उत्कल ब्राह्मण महिला सेवा समिति तहसील रायगढ़ अध्यक्ष पंडित आशा पंडा वंदना महापात्र अंजू शर्मा पूर्णमासी सतपथी का मानना है ,कि वटुक तथा वटुक परिवार के मुस्कान देख अच्छा लगता खुशी मिलता बताया गया। कोषाध्यक्ष पंडित अंजू सलाहकार पंडित शिशुपाल मिश्रा पंडित इन्द्रविलाश पंडा, पंडित उपेंद्र सतपथी, उपाध्यक्ष पंडित नीतू संगठन सचिव पंडित मनीक्षा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी पंडित मधुलिका उपकोषाध्यक्ष पंडित चंद्रकांतिकार्यकारिणी पंडित अनीता ,पंडित शालिनी, पंडित सुषमा ,पंडित विलासीनी, पंडित ज्योति ,पंडित निर्मला ,पंडित संजुक्ता ,पंडित मंजू ,पंडित अरुणा, पंडित प्रभाती, पंडित लावण्य ,पंडित रजनी ,पंडित पंकजिनी ,पंडित ज्योतिवाला, पंडित सुमित्रा, पंडित सीमा, पंडित रश्मि ,कार्यक्रम की शुरुआत जगन्नाथ भगवान के पूजा अर्चना मुख्य आचार्य पंडित गुणानिधि सतपथी के साथ सभी उपाचार्य फिर व्रतोपनयन संस्कार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ,अंतिम कार्यक्रम ऋषियानी कार्यक्रम कराकर ,सभी विप्र वटुक को मामा लोग समझा पाने मे सफल होकर, विप्र वटुकों को वापस मांग मानने की सहमति मामा देकर संध्या 6 को सभी वटुकों को ससम्मान कलश दीप प्रज्वलित कर आश्रम मुख्य द्वार से अंदर घर परिवार कीर्तन से स्वागत कर लाया गया, तत पश्चात सबको आभार धन्यवाद ज्ञापित कर समिति द्वारा कार्यक्रम समापन किया गया।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here