परीक्षा से घबराना नही है और पर्याप्त नींद के बाद जितना संभव पढ़िए: कलेक्टर के.एल. चौहान

0
44

छात्रावास के बालिकाओं ने कलेक्टर-एसपी से मुलाकात की

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 फरवरी 2024/कलेक्टर के.एल. चौहान से ओडकाकन  छात्रावास के बालिकाओं ने उनके कक्ष में मुलाकात की। कलेक्टर श्री चौहान ने सभी बालिकाओं के इस मुलाकात के दौरान कलेक्टर से मिलने के अनुभव, छात्रावास की खूबियां और बुराईयां, हमें किन किन का सहयोग करना चाहिए, आदि बालिकाओं से प्रश्न किए। बच्चों ने छात्रावास में खाना, खेल, पढ़ाई व्यवस्था की तारीफ की और छात्रावास परिसर साफ नहीं रहता, कहकर बुराई की। बालिकाओं ने सहयोग के संबंध में कहा कि दोस्तों और बुजुर्गों की मदद करना चाहिए। कलेक्टर ने आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए पढ़ाई के संबंध में बालिकाओं को कहा कि परीक्षा से घबराना नही है।























परीक्षा के दिनों में पर्याप्त नींद और आवश्कतानुसार भोजन के बाद जितना पढ़ सकते हैं, उतना पढ़िए। बच्चों के आग्रह पर कलेक्टर ने अपना पैतृक गांव रायगढ़ जिले के तमनार के पास देवगढ़ को बताया। उन्होंने कहा कि मेरे कॉलेज की पढ़ाई रायगढ़ से हुआ है। स्कूली बच्चों ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बाल फिल्म देखे और दोपहर भोज के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी पुष्कर शर्मा से मुलाकात किए। एसपी शर्मा ने बच्चों के आग्रह पर एसपी और पुलिस के कार्यों के बारे में बताया। शर्मा के पूछने पर कि कौन-कौन कलेक्टर, एसपी, पुलिस बनना चाहते हो, तो एक ने कलेक्टर और लगभग 15-20 बालिकाओं ने पुलिस बनना चाहते हैं, कहा। स्कूली बच्चों के जिला मुख्यालय भ्रमण के दौरान नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बैनर्जी, विकासखंड प्रभारी विमल अजगल्ले उपस्थित थे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here