Raigarh News: पुलिस ने 2 फरार मवेशी तस्करों को किया गिरफ्तार

0
52

रायगढ़।  रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा पशूक्रूरता मामले के 2 फरार आरोपी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी दोनों निवासी लोहरदगा (झारखंड) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक 12 दिसंबर 2024 को चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन के नेतृत्व में चौकी रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा लाल रंग के आईचर वाहन में कृषक मवेशियों को बेरहमी पूर्वक ठूंस-ठूंस कर बगैर दाना पानी क्रूरता पूर्वक झारखंड बूचड़खाने ले जा रहे पशु तस्करों के वाहन को ससकोबा जंगल में पकड़ा गया था । तस्कर पुलिस की घेराबंदी को देखकर आरोपी वाहन छोड़कर भाग गये थे । रैरूमाखुर्द पुलिस द्वारा आईचर वाहन 01 EW 7855 में रखे 21 नग कृषक मवेशियों को मुक्त कराकर उनके चारा पानी की व्यवस्था किया गया । चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन द्वारा आईचर वाहन जप्त कर वाहन के चालक और मालिक के विरूद्ध चौकी रैरुमाखुर्द (थाना धरमजयगढ़) अप.क्र. 362/2023 धारा 4, 6, 10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में लिया गया है ।























विवेचना दरम्यान घटना दिनांक को ग्राम हैंजला लोहरदगा (झारखंड) निवासी महमूद अंसारी और अलताफ अंसारी द्वारा मवेशी तस्करी की जानकारी मिली । चौकी प्रभारी द्वारा दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुखबीर लगाकर पतासाजी किया जा रहा था । 11 फरवरी को मुखबीर सूचना पर दोनों आरोपियों को बाकारूमा बेरियर के पास रैरुमाखुर्द पुलिस टीम ने पकड़ा । रैरुमाखुर्द पुलिस द्वारा आरोपी (1) मोहम्मद अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी उम्र 28 वर्ष (2) अल्ताफ अंसारी पिता मुस्लिम अंसारी उम्र 32 वर्ष निवासी जिला लोहरदगा झारखंड को पशूक्रूरता के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here