Raigarh News: राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवारों का ऐलान… छग से राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को बनाया उम्मीदवार

0
90

रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय की जगह राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

रायगढ़ राज परिवार के युवा कुमार देवेन्द्र प्रताप सिंह को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया गया जो बेहद चौकाने वाली खबर है। वर्षों से राजनीतिक गलियारों में रायगढ़ के मोती महल में सन्नाटा पसरा हुआ था. इस खबर ने रायगढ़ के मोती महल को फिर से गुलजार कर दिया। स्व. राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह जो कि चार बार लैलूंगा से कांग्रेस के विधायक रहे थे और स्व. विद्याचरण शुक्ल ने उन्हे में राज्यसभा सदस्य बनाया था। देवेन्द्र प्रताप सिंह उनके बड़े पुत्र हैं। इनकी बहन सुश्री उर्वशी देवी प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष रही और जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रही हैं। देवेन्द्र प्रताप सिंह के भाजपा के राज्यसभा सदस्य के सूची में नाम आने से रायगढ़ की राजनीतिक गलियारों में जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है।























छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों के 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होगा। वोटिंग 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। चुनाव के लिए आयोग ने 8 फरवरी को अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन पत्रों की जांच की तारीख 16 फरवरी है। उम्मीदवार 20 फरवरी तक नाम वापस ले सकेंगे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here