राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को….जिले के 25 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा

0
38

परीक्षा के सफल क्रियान्वयन हेतु अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया गया नोडल अधिकारी
परीक्षा केन्द्रों के लिए 03 सदस्यों से युक्त कुल 09 उडऩदस्ता दल का गठन

रायगढ़, 9 फरवरी 2024/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा रविवार 11 फरवरी 2024 को जिले के निर्धारित 25 परीक्षा केन्द्रों में संपन्न होगी। उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर  कार्तिकेया गोयल द्वारा अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री महेश शर्मा एवं सहा.अधि.भू-अभिलेख रूप लाल सिदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।























परीक्षा के सफल आयोजन हेतु कलेक्टर गोयल द्वारा सभी 25 परीक्षा केन्द्रों के लिए 03 सदस्यों से युक्त कुल 09 उडऩदस्ता दल का गठन भी किया गया है। परीक्षा कार्य में नियोजित सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कलेक्टर रायगढ़ द्वारा निर्देशित किया गया है कि अपने दायित्वों का ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक निर्वहन करें साथ ही परीक्षाथियों से अपील की गई है कि परीक्षा में किसी प्रकार का अनुचित साधनों का प्रयोग न करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से आवश्यक सामाग्री अपने साथ लेकर परीक्षा केन्द्रों में उपस्थित होवें।

परीक्षा केन्द्रों के सभी केन्द्राध्यक्षों की ब्रीफिंग आज सृजन सभा कक्ष में नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों को पूरी सावधानी के साथ केन्द्र पर परीक्षा संचालित करने के निर्देश दिए।
प्राचार्य राजेश डेनियल द्वारा परीक्षा के संबंध में बीफिंग में परीक्षा पूर्व केन्द्र की तैयारी, परीक्षा दिनांक के कार्य तथा परीक्षा उपरांत प्रेषित की जानेवाली सामग्री के संबंध में सभी केन्द्राध्यक्षों को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री महेश शर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख रूप लाल सिदार, कार्यालयीन स्टाफ गौरी श्रीवास्तव तथा नेत्रानंद चौहान सहित सभी केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here