मतदान दल एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के गठन हेतु कर्मचारियों के डाटा प्रविष्टि के संबंध दिया गया प्रशिक्षण
रायगढ़, 7 फरवरी 2024/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मतदान दलों एवं माइक्रो ऑब्जर्वर के गठन हेतु कर्मचारियों के डाटा प्रविष्टि के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने सभी विभागीय कर्मचारियों को मतदान दलों के गठन हेतु विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के डाटा प्रविष्टि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएंगी।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार पाण्डेय ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर सुव्यवस्थित निर्वाचन संपन्न कराने हेतु विधान सभावार मतदान दलों के गठन संबंधी जानकारी दी। उन्होंने डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने सॉफ्टवेयर डाउनलोड, क्रिस्टल पोर्ट, सॉफ्टवेयर लॉगिन पश्चात डाटा एंट्री पूर्व आवश्यक दिशा-निर्देश एवं चाही गई जानकारी। कार्यालयवार कर्मचारी के पदनाम एवं वेतनमान, कार्यालय की जानकारी व सत्यापन, इपिक कार्ड, कर्मचारियों का डेटा चेक लिस्ट तथा यूजर मैनेजमेंट के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी नियत समय में कर्मचारियों की सही जानकारी की प्रविष्टि करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने दिव्यांगों एवं अन्य स्थानों में अटैच कर्मचारियों के संबंध में विशेष दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदान दलों के गठन पश्चात दिए जाने वाले प्रशिक्षण में सभी टीम अपने सदस्यों के साथ बैठ कर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे ताकि आपकी टीम और समन्वय बेहतर होगी। इस दौरान प्रशिक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके लिए पृथक से प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए गए।