Raigarh News: वित्त मंत्री ओपी ने डॉ. चिन्मय पंड्या के व्यक्तित्व को देश के लिए आदर्श बताया

0
34

वित्त मंत्री ने डॉक्टर चिन्मय से मुलाकात की जानकारी सोशल मंच में साझा की

रायगढ़ :- वित्त मंत्री ओपी ने अपने निवास स्थान पर डॉ. चिन्मय पंड्या जी से शिष्टाचार मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर संवाद किए जाने की जानकारी सोशल मंच में साझा करते हुए कहा डॉ. पंड्या जी अध्यात्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार की चयन समिति के सदस्य बनने वाले प्रथम भारतीय हैं । यह समूचे देश के लिए गर्व का विषय है। चिन्मय पंड्या देशवासियों के लिए प्रेरणा दाई आदर्श युवा है।ब्रिटेन जैसे शाही देश में डॉक्टर की नौकरी त्यागकर मातृभूमि की सेवा के लिए पुनः भारत देश लौटे। 2010 से लगातार देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में प्रतिकुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर की बहुत सी नामी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भीं निभा रहे है। डॉ चिन्मय युवाओं के लिए एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित है। आपके ओजस्वी उद्बोधन से युवाओ को अपने जीवन में नई दिशा मिली है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या जी के बेटे चिन्मय पंड्या को करोड़ों गायत्री परिजनों के आस्था के केंद्र युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य जी व माता भगवती देवी शर्मा की गोद में खेलने का सौभाग्य बचपन में प्राप्त हुआ। वर्तमान परिपेक्ष्य में करिश्माई व्यक्तित्व के धनी डॉ पंड्या भारतीय संस्कृति को तमाम वैश्विक समस्याओं के समाधान के रूप में देखते है। धाराप्रवाह उद्बोधन के जरिए आम जनमानस को झकझोरकरते हुए सकारात्मक दिशा में चिंतन हेतु विवश किया है।संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक के साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन के परिषद् सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here