कलेक्टर गोयल ने निर्माण एजेंसीज को काम में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश
रायगढ़, 5 फरवरी 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मंडावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास के संबंध में शासन से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशों तथा उसके परिपालन के बारे में जानकारी दी गई।
कलेक्टर सह अध्यक्ष कार्तिकेया गोयल ने बैठक में सभी निर्माण एजेंसीज को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि डीएमएफ के फंड का सदुपयोग हो, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से समझौता कदापि नहीं चलेगा। कहीं से भी शिकायत की गुंजाइश न हो। बारिश में यदि किसी भवन में सीपेज दिखता है तो संबंधित एजेंसी के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए, कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में प्रभारी सहायक आयुक्त ट्रायबल महेश शर्मा, उप संचालक कृषि अनिल वर्मा, ईई पीएचई परीक्षित चौधरी, ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप, खनिज अधिकारी योगेन्द्र सिंह, उप संचालक समाज कल्याण विभाग शिव शंकर पाण्डेय सहित सभी सीईओ जनपद व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।