Raigarh News: जेएसपी फाउंडेशन ने कुष्ठ पीड़ितों को बांटे सेल्फ केयर किट

0
45

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 जनवरी 2024 । जेएसपी फाउंडेशन द्वारा विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर 50 से अधिक कुष्ठ पीड़ितों को सेल्फ केयर किट प्रदान किए। साथ ही इस वर्ष की थीम बीट लेप्रसी से संबंधित विविध जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। जेएसपी फाउंडेशन द्वारा कुष्ठ पीड़ितों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से ठीक होने के लिए जांच एवं उपचार के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

विश्व कुष्ठ रोग उन्मूलन दिवस के अवसर पर जेएसपी फाउंडेशन द्वारा कौहाकुंडा स्थित वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रह रहे कुष्ठ पीड़ितों को सेल्फ केयर किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. टीजी कुलवेदी ने उपस्थितों को कुष्ठ रोग के लक्षण एवं निदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कुष्ठ पीड़ितों से नियमित रूप से दवाओं के सेवन और सेल्फ केयर किट की मदद से मरहम—पट्टी करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ रोग निवारण विभाग के अधिकारी—कर्मचारी और जेएसपी फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित रहे। इससे पहले जेएसपी फाउंडेशन द्वारा जुर्डा स्थित अरूणोदय परिसर में रहने वाले कुष्ठ पीड़ितों के लिए उनके ही परिवार के सदस्य को मरहम—पट्टी का प्रशिक्षण दिया गया था। इससे वहां रहने वाले कुष्ठ पीड़ितों को नियमित सुविधा मिल रही है। कौहाकुंडा स्थित वृद्धाश्रम में जेएसपी फाउंडेशन द्वारा भवन निर्माण व जीर्णोद्धार, एमसीआर शूज वितरण, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल वैन के माध्यम से प्राथमिक उपचार, समय—समय पर कुष्ठ पीड़ितों को आसपास के धार्मिक स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था आदि के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया जा रहा है।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here