Sarangarh News: सभी बच्चे अच्छे से पढ़कर अपने जीवन में आगे बढ़े…कैरियर चुनें और सफल बने: कलेक्टर के.एल. चौहान

0
23

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 जनवरी 2024/ कलेक्टर के.एल. चौहान से आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम भड़ीसार छात्रावास के बच्चों ने मुलाकात की। कलेक्टर श्री चौहान ने बच्चों से उनके दैनिक खानपान, दिनचर्या, खेलकूद, स्कूल आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी लिया। उन्होंने सभी बच्चों को सभी गतिविधियों में शामिल रहते हुए अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर के आग्रह पर 26 जनवरी में सांस्कृतिक गतिविधियों में सम्मिलित बच्चों ने गीत गायन किया। कलेक्टर से बच्चों ने स्कूल में गणित शिक्षक और छात्रावास में सोलर पैनल स्थापित करने की मांग रखी, जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. भगत को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चौहान से एक बालिका ने ‘‘कलेक्टर कैसे बनते हैं’’ का सवाल की, जिसके जवाब में श्री चौहान ने यूपीएससी और सीजीपीएससी के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अच्छे से पढ़कर अपने जीवन में आगे बढ़े, कैरियर चुनें और सफल बनें। इस अवसर पर सभी बच्चों को चॉकलेट और फल प्रदान किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, सहायक आयुक्त श्री आशीष बैनर्जी उपस्थित थे। सभी बच्चों ने सभाकक्ष में बाल फिल्म का अवलोकन किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here