रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शातिर चोर ने स्कूटी की डिक्की से सोने-चांदी के गहने से भरा बैग उड़ा लिया। चोर ने बड़ी ही शांतिर अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्कूटी चालक जब वापस लौटा तो उसे घटना की जानकारी मिली। हालांकि चोरी की यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी का वीडियो भी सामने आया है। पीडि़त ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस इस वीडियो की मदद से चोर के तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल, यह मामला 24 जनवरी की शाम का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिकायतकर्ता पूजा मालू अपने बच्चों के साथ देवेंद्र नगर थाना अंतर्गत एमजी रोड के जवाहर नगर में एक क्लीनिक में गई थी। वहां क्लीनिक के बाहर स्कूटी को पार्क करने के बाद पूजा अपने बच्चों के साथ अंदर चली गई।
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शिकायतकर्ता क्लीनिक अंदर जाती है। वहां थोड़ी देर में एक शख्स स्कूटी के पास आता है। पहले तो वो फोन में बात करने की एक्टिंग करता है। थोड़ी देर बाद वहां किसी को न देख बड़ी चालाकी से मास्टर चाबी की मदद से डिक्की खोला और उसमें रखे बैग को निकालकर वहां से फरार हो गया।
महिला को घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब वह दुकान में पैसे देने के लिए स्कूटी की डिक्की में रखे बैग निकालने पहुंची, लेकिन वहां बैग गायब था। शिकायतकर्ता ने बैग की आसपास तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद महिला ने देवेंद्र नगर थाने में इसकी शिकायत की।
पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि उसके बैग में 7 नग सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी रखी थी। इसके अलावा बैग में एक रेडमी का मोबाइल फोन भी रखा हुआ था। साथ ही 16 हजार रुपये नगद और दो क्रेडिट कार्ड भी मौजूद थे। देवेंद्र नगर पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर चोर की तलाश में जुट गई है।