Raigarh News: राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए चंद्रदेव राय और अनिल अग्रवाल रायगढ़ जिला पर्यवेक्षक बनाए गए

0
28

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए रूट तैयार किया जा रहा है. यात्रा किस रूप में और कैसे बेहतर ढंग से छत्तीसगढ़ में पूरी हो इसके लिए पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों जिम्मेदारी दी गई है. प्रदेश में 536 किलोमीटर की यात्रा होगी. इसके लिए कांग्रेस की ओर से 5 प्रदेश संयोजक के साथ 7 जिलों के लिए 14 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा के लिए पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल प्रदेश संयोजक बनाए गए हैं.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए इन नेताओं को बनाया गया जिला पर्यवेक्षक रायगढ़ जिला पर्यवेक्षक – चंद्रदेव राय, अनिल अग्रवाल. सक्ति जिला पर्यवेक्षक – गुरुमुख सिंह होरा, गुलाब कमरो, जांजगीर जिला पर्यवेक्षक – शैलेष पाण्डेय, विनय भगत, कोरबा जिला पर्यवेक्षक – नोबेल वर्मा और यूडी मिंज, सरगुजा जिला पर्यवेक्षक – सफी अहमद, डॉ. जेपी श्रीवास्तव, सूरजपुर जिला पर्यवेक्षक – डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, पारसनाथ राजवाड़े, बलरामपुर जिला पर्यवेक्षक – डॉ. प्रीतम राम एयर द्वितेंद्र मिश्रा बनाए गए हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here