Raigarh News: छठवीं वाहिनी परिसर में भव्य मेगा हेल्थ केयर कैंप का आयोजन…कैंप से हुए समाज के लोग लाभान्वित

0
48

रायगढ़ – – छठवीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल रायगढ़ उर्दना के वाहिनी परिसर में आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक पुलिस परिवार व आसपास के लोगों के लिए सेनानी एवं समस्त वाहिनी परिवार की अभिनव पहल से मेगा हेल्थ केयर कैंप का आयोजन शशि मोहन सिंह भापुसे के मार्गदर्शन में व उपसेनानी सुरेशा चौबे के निर्देशन व सुरेश लकड़ा सहायक सेनानी व के आर चौहान सहायक सेनानी की अभिनव पहल से किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सुनीती राठिया पूर्व संसदीय सचिव व शीला तिवारी पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष , पूनम सोलंकी नेता प्रतिपक्ष, प्रेमचंद अग्रवाल रिजन चेयरपर्सन लायंस, अनिता कपूर डिस्ट्रिक्ट केबिनेट सेक्रेटरी लायंस व उर्दना के पार्षद रमेश भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।























रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम – – कार्यक्रम के प्रारंभ में समस्त अतिथियों का अभिवादन के पश्चात परिसर में आदर्श वंदना विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने छत्तीसगढ की पारंपरिक वेशभूषा में सजकर मधुर लोक रंग गीतों की मनभावन प्रस्तुति दी। जिसे सुनकर सैकड़ों लोग मुग्ध हो गए हो गए व इस प्रस्तुति की सभी ने सराहना की। वहीं सभी कलाकारों व अतिथियों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए पौधा भेंटकर सम्मान किया गया।

कैंप की लोगों ने की सराहना – – सहायक कमांडेंट सुरेशा चौबे ने कहा कि वाहिनी परिवार व आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने साथ ही उन्हें स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से इस मेगा कैंप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका लाभ लोगों ने लिया। वहीं इस मेगा कैंप शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक टीम में डॉ एलिन नायक न्यूरोसर्जन, डॉ प्रशांत अग्रवाल जनरल मेडिसिन, डॉ मंदीप सिंह टूटेजा, डॉ पंकज अणडेकर, डॉ स्वाती पटेल स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ, डॉ गजानन पोफले जनरल मेडिसीन, डॉ आदर्श कपूर जनरल फिजिशियन, डॉ दयानंद पासवान जनरल फिजीशियन, डॉ रवि कपूर डेंटल सर्जन, डॉ नारायण पटेल एमबीबीएस यूनिट चिकित्सालय व स्टॉफ सदस्यों ने सेवाएं दी। साथ ही लोगों को निःशुल्क दवाईयां दी गई। वहीं इस स्वास्थ्य कैंप की जांच उपचार कराने आए लगभग एक हजार लोगों ने स्वास्थ्य कैंप व भोजन व्यवस्था की बेहद सराहना की।

इनका रहा योगदान – – मेगा हेल्थ केयर कैंप के आयोजन को भव्यता देने में शशि मोहन सिंह भापुसे, उप सेनानी सुरेशा चौबे. सुरेश लकड़ा सहायक सेनानी व सभी सेनानी परिवार के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं वाहिनी परिवार के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों व विशेष अतिथि उप सेनानी सुरेशा चौबे के पिताजी अयोध्यानाथ चौबे जी को शाल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here