रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जनवरी । उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति रायगढ़ जिले के समस्त उत्कल भाषी लोगों का एक प्रतिष्ठित समाजिक संगठन है। यह संगठन सामाजिक , सांस्कृतिक और धार्मिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करता रहता है ।इसके पूर्व अध्यक्षों में रायगढ़ के सबसे प्रतिष्ठित ब्यक्तित्व के लोगों ने इस पद की गरिमा बढ़ाई जिनमें स्व श्री विद्याधर मिश्रा जी, स्व श्री बंशीधर षड़ंगी जी, श्री शैलेश गुरु जी, डॉ सुचित्रा त्रिपाठी जी रहे। वर्तमान में भी रायगढ़ के सबसे प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय चिकित्सक डॉ प्रकाश मिश्रा जी इस पद पर हैं , जिनके नेतृत्व में समिति के विभिन्न आयामों समाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं। दिनांक 20 जनवरी की संध्या 6 बजे से उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति, संस्कृति आडिटोरियम में अपना वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि होंगे डॉ आशुतोष प्रसाद मिश्रा जो प्रथम बार पुरी उड़िसा से रायगढ़ पधार रहे हैं । डॉ आशुतोष मिश्रा जी पुरी श्री जगन्नाथ मंदिर के अनन्य सेवक एवं भगवान श्री जगन्नाथ की कृपा से कम उम्र से ही महाप्रभु श्री जगन्नाथ के तत्व दर्शन , गूढ रहस्यों, मंदिर के रीति नीति के पालन एवं महाप्रभु की सभी लीलाओं के मूर्धन्य जानकार एवं वक्ता एवं श्री जगन्नाथ संस्कृति पर इनके ओजस्वी पूर्ण ब्याख्यान विभिन्न टीवी चैनलों पर भी प्रसारित होते रहते हैं , पेशे से एक अच्छे युवा चिकित्सक हैं एवं भुवनेश्वर में यूरोलॉजिस्ट पद पर कार्यरत हैं । सभी इनके ज्ञानवर्धक ब्याख्यान को सुनने कार्यक्रम में अवश्य पधारें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रायगढ़ के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ प्रकाश मिश्रा जी होंगे।इस गरिमामय कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री जगन्नाथ के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करने के पश्चात बाहर से आये मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए सभी अन्य अतिथियों का स्वागत किया जायेगा, तत्पश्चात सचिव श्री देवेश षड़ंगी जी के द्वारा मंचस्थ लोगों के स्वागत करते हुए परिचय देते हुए उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा पिछले वर्ष भर के एवं आने वाले वर्ष में किये जाने वाले कार्यों एवं गतिविधियों पर प्रकाश डाला जायेगा । अध्यक्ष डॉ प्रकाश मिश्रा जी एवं मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष प्रसाद मिश्रा जी के ब्याख्यान के पश्चात श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट रायगढ़ के प्रबंध न्यासी श्री दिनेश षड़ंगी एवं श्रीमती प्रीति षड़ंगी द्वारा हिन्दी में प्रकाशित पुस्तक ” महाप्रभु श्री जगन्नाथ एवं श्री महाप्रसाद ” का विमोचन किया जायेगा तत्पश्चात श्री भवानी शंकर षड़ंगी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा एवं अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले तथा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल में वर्षों से उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति द्वारा एवं श्री जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों एवं गतिविधियों के झलक की फोटो प्रदर्शनी भी रहेगी तथा समिति के लोगों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के विक्रय हेतु भी ब्यवस्था रहेगी एवं इस वर्ष भर में समिती के सभी दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष स्थान की ब्यवस्था भी रहेगी जहां लोग दिवंगतों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकें।