रायगढ़, 18 जनवरी 2024/ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता लाने हेतु कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस हस्ताक्षर अभियान में एक ही दिन में पूरे जिले भर के लगभग 2 लाख 20 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। हस्ताक्षर अभियान में बच्चे, बुढ़े, युवा, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, कालेज, शासकीय, अशासकीय कार्यालय सहित आम लोगों ने इस जागरूकता कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के संकल्प के साथ हस्ताक्षर किया। यह योजना महिला सशक्तिकरण अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा एवं बचाव हेतु एक अम्ब्रेला योजना मिशन शक्ति की शुरुवात की गई है। राज्य स्तर से सबल नोनी सुघ्घर समाज नाम से बेटियों को सबल देते हुए सामथ्र्यवान बनाये जाने की योजना है। योजना के तहत माताओं के भविष्य की तैयारी पर विशेष जोर दिया गया है। इस योजना के तहत जन्म के समय लिंगानुपात में हर साल 2 अंक में सुधार, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहन, सुरक्षित मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन, किशोरी बालिकाओं में ड्रापआउट की जांच कर उन्हें शाला में प्रवेश, बालक-बालिकाओं में भेदभाव कम करना है।
उल्लेखनीय है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत रायगढ़ जिले में 2015 से यह योजना लागू किया गया था तथा वर्ष 2023 में पुन: देश के सभी जिलों में इस योजना को लागू किया गया। योजना में जिले को कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। बेहतर क्रियान्वयन के फलस्वरूप वर्ष 2015 में जहां 1000 लड़कों के पीछे 916 लड़कियों तथा वर्ष-2023 में लिंगानुपाल में सुधार पश्चात 1000 लड़कों के पीछे 944 लड़कियां है। कलेक्टर श्री गोयल द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु जिले के सभी नागरिकों से अपील की गई है।
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला स्तरीय समिति का हुआ गठन
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के प्रभावी कियान्वयन, समन्वय, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण के लिये जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर रायगढ़ को अध्यक्ष बनाया गया है। गठित समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उप संचालक समाज कल्याण विभाग तथा परियोजना अधिकारी शहरी 01 पर्यवेक्षक रायगढ़ ग्रामीण 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रायगढ़ शहरी (प्रत्येक एक-एक बैठक हेतु रोटेशन पर)को सदस्य बनाया गया है। इसी तरह समिति में जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास को सदस्य सचिव बनाया गया है।