Raigarh News: मधुगुंजन राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

0
48

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी। शहर में आयोजित राष्ट्रीय मधुगुंजन नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता में लगभग 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शरद वैष्णव जो की संगीत महाविद्यालय रायगढ़ के निर्देशक हैं । इन्होंने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया था, इस प्रतियोगिता में रायगढ़ शहर के साथ-साथ अन्य जिलों से भी छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विधाओं के प्रतियोगिता में भाग लिया था। एकल संगीत प्रतियोगिता में विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल की कक्षा पहली की शोविका बासु ने पहला पुरस्कार जीता। वहीं इसी स्कूल से अतुल्य चौबे कक्षा आठवीं से तबला वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।

कत्थक जूनियर में पहला स्थान सौम्या चंद्रा कक्षा सातवीं की और सब जूनियर ग्रुप डुएट कत्थक में प्रथम स्थान पर अदिति शर्मा एवं तमन्ना दास कक्षा छठवीं की छात्रा, सब जूनियर एकल कत्थक नृत्य में दूसरे स्थान पर रही , कक्षा तीसरी की अनुश्री शर्मा ,मोक्षीका पटेल और श्रेया डंसेना ने पुरुस्कार जीता। आपको बता दे कि ये सभी छात्र-छात्राएं विद्या विकास कॉन्सेप्ट स्कूल के ही नृत्य एवं संगीत की शिक्षिका एवम शिक्षक सोमा दास एवं देवेंद्र उपाध्याय द्वारा ही प्रशिक्षित हैं। स्कूल के प्राचार्य किरण डोम्माटा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेकर पुरूस्कार प्राप्त कर रहे हैं। आने वाले समय में ये सभी विद्यार्थी किस ना किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर उचित मुकाम हासिल करेंगे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here