Raigarh News संदिग्धों की जांच : रायगढ़ रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और मार्केट एरिया में साइबर सेल की टीम संदिग्धों की जांच पड़ताल…

0
126

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जनवरी 2024। जिले में स्थापित उद्योगों में देश के विभिन्न प्रांतों से लोगों की आवाजाही है, रायगढ़ शहर हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग किनारे बसा होने से संदिग्ध व्यक्तियों की भी जिले में आमद-रफत देखा गया है जिसे लेकर पुलिस संदिग्धों की जांच अभियान चलाती है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा आने वाले गणतंत्र दिवस तक सभी थानाक्षेत्र अंतर्गत विशेष जांच अभियान चलाकर लगातार रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, होटल, लॉज, ढाबा, धर्मशाला की जांच कर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने और कार्रवाई का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज 11 जनवरी के शाम साइबर सेल की टीम द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर आने-जाने वाले लोगों पर निगाह रखकर संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्तियों तथा उनके सामानों को जांच किया गया । जांच में किसी भी व्यक्ति के पास आपत्तिजनक वस्तुएं नही मिली किन्तु पुलिस की यह कार्रवाई देख मौजूद लोगों में सुरक्षा का बोध जरूर हुआ । इसके बाद साइबर सेल की टीम बस स्टैंड, मार्केट एरिया और संदिग्धों के जमाने स्थान को किया गया है एसएसपी सदानंद कुमार ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया है कि पूछताछ और दौरान उनकी तलाशी लेते समय नागरिकों से मैत्रीपूर्ण और विनम्रता तरीके से पेश आवें ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here