Raigarh News: सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन…रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की पहल

0
33

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 जनवरी 2024।  रायगढ़ की सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यों ने क्लब के जन सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दोपहर तीन बजे यातायात थाना में सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा का विशेष कार्यक्रम रोटरी क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल कार्यक्रम अध्यक्ष, सुबोध खीरवाल, कल्पेश पटेल के मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व विशिष्ट अतिथि उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा की विशेष उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम रोटरी क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व विशिष्ट अतिथि यातायात उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा का पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया गया।

क्लब की यह पहल सराहनीय है – –























अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने कहा कि रोटरी क्लब के सदस्यगण सकारात्मक व जनसेवा कार्य के अंतर्गत यातायात विभाग को संकेतक बोर्ड दिए हैं। जिसे शहर के प्रमुख स्थानों में लगाए जाएंगे। इस नेक सराहनीय पहल से समाज के लोगों में अपनी हिफाजत के प्रति जागरूकता आएगी। इस पहल के लिए सभी सदस्यगण बधाई के पात्र हैं। इसी तरह कार्यक्रम अध्यक्ष कल्पेश पटेल ने शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ सुझाव भी दिए इस पर उन्होंने क्लब के सदस्यों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

54 सड़क संकेतक बोर्ड का लोकार्पण – –

रोटरी क्लब के इस कार्यक्रम के अन्तर्गत क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने कहा कि आज क्लब के सदस्यों ने यातायात विभाग को 54 छोटे व बड़े संकेतक बोर्ड सप्रेम भेंट सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा हेतु दिया जिसे यातायात विभाग के द्वारा शहर के विभिन्न प्रमुख चौक – चौराहे में लगाए जाएंगे ताकि लोगों में जागरूकता आए और सड़क दुर्घटना में कमी आए। इसी उद्देश्य से कार्यक्रम किया गया है। वहीं कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा व उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश चंद्रा को क्लब के सदस्यों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इनका रहा योगदान – –

कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत, सचिव राजा टॉक, बिल्लू अग्रवाल, नयन अग्रवाल, मनोज बेरीवाल, मनीष जायसवाल, विनोद अग्रवाल, किशोर बंसल, महेश अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, अजय केडिया, विकास होता, महेंद्र जायसवाल, विनोद जायसवाल, संजय बंसल, नीरज गुप्ता सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here