Ram Mandir: भगवान राम के ननिहाल से चावल के बाद अब अयोध्या भेजी जाएगी 100 टन सब्जी…सीएम साय ने कहा…

0
53

रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तेज हो गई है. इसी महीने के 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. इसको लेकर देशभर में गजब का उत्साह है. खासकर छत्तीसगढ़ के लोगों की भगवान राम से विशेष श्रद्धा है. क्योंकि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है. माता कौशल्या का जन्मभूमि है. इस लिहाज से छत्तीसगढ़ के लोग अयोध्या में चल रही तैयारी में अपनी ज्यादा ज्यादा भूमिका में रहने की कोशिश में है. 300 मीट्रिक टन सुगंधित चावल भेजने के बाद अब ननिहाल से 100 टन सब्जी भेजने की तैयारी तेज हो गई है.

 























सीएम साय ने एक्स पर दी जानकारी
अयोध्या भंडारे के लिए जाने वाले 100 टन सब्जियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि” आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है.

जिस पर हर सनातनी को गर्व है। मेरे प्रदेश के अन्नदाताओं ने भी राम काज के लिए अपने खेतों से उगाई गई 100 टन सब्जियां राम मंदिर निर्माण कार्य में योगदान स्वरूप भेजने का निर्णय लिया है।

भगवान राम जन-जन हृदय में बसे हैं ऐसे में प्रभु श्रीराम के ननिहाल के किसानों का ये अगाध प्रेम और भक्ति का ये अद्भुत स्वरूप सराहनीय और वंदनीय हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here