Raigarh News: रामलीला मैदान के व्यवसायिक उपयोग का हुआ विरोध…खिलाड़ियों ने सड़क पर खेलते हुए निकाली रैली…अनुमति निरस्त करने की मांग

0
92

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 जनवरी 2024। शहर के रामलीला मैदान में जिला प्रशासन ने तीन माह तक हथकरघा प्रदर्शनी लगाने की अनुमति देने से खिलाड़ियों में आक्रोश है l चुंकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए शहर में यही एक मात्र मैदान है, यही वजह है कि खिलाड़ी इसका विरोध कर रहे हैl आज खिलाड़ियों ने रामलीला मैदान से रैली निकाली और सड़क पर एवम नगर निगम कार्यालय में फुटबॉल खेलते हुए अपना विरोध प्रगट किया l वहीं कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर मैदान का व्यवसायी उपयोग न करने और हथकरघा प्रदर्शनी के लिए दी गयी अनुमति को निरस्त करने की मांग की l खिलाड़ियों का कहना है कि शहर में वैसे ही कोई उपयुक्त खेल मैदान नहीं है और एक मात्र मैदान है जिसे तीन माह के लिए व्यावसायिक उपयोग को दिए जाने से वे कहाँ अभ्यास करेंगे? यदि मैदान का व्यावसायिक उपयोग बंद नहीं हुआ तो खिलाड़ी वहीं कांग्रेस नेता शाखा यादव ने बताया कि खेल मैदान को व्यवसायिक उपयोग में नहीं देने के लिए नगर निगम के परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास किया गया है, बावजूद इसके जिला प्रशासन परिषद के निर्णय की अनदेखी कर रहा है l



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here