CG News: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बड़ी घोषणा…छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने-आने वालों का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार

0
121

रायपुर। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा को लेकर तैयारी चल रही है। ऐसे में सभी मंदिर में जाने का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ में राम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। धार्मिक मामलों और पर्यटन के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, पूरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन करे पाएगी। इसके लिए उन्हें किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ेगा, अगले महीने 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने का सपना छत्तीसगढ़ सरकार पूरा करेगी। सभी के आने-जाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी।

राइस मिलर्स के आयोजन में बड़ी घोषणा























बता दें कि, आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है। पूरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंचकर राम भगवान के दर्शन कर सकेंगे।

 

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित सुगंधित चावल अर्पण समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने श्री राम मंदिर परिसर से 300 मीट्रिक टन चावल से भरे 11 ट्रकों को झंडी दिखाकर श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के लिए रवाना किया। सुगंधित चावल अर्पण समारोह में राईस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा भगवान श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से जन्मभूमि अयोध्या के लिए सुगंधित चावल भेजा गया है।

 

श्रीराम मंदिर में मुख्यमंत्री साय ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ भगवान श्रीराम, माता जानकी और भगवान लक्ष्मण की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री दयाल दास बघेल, मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here