रायगढ़ टॉप न्यूज 30 दिसंबर 2023। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को मंत्री पद हेतु योजना आयोग एवम वित्त विभाग दिया जाना रायगढ़ जिले के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। मीडिया को दिए बयान में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा वित्त एवं योजना आयोग का मंत्री बनाया जाना रायगढ़ जिले के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। छग गठन के बाद रायगढ़ जिले को पहली बार केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला इसके पहले लैलूंगा विधायक सत्यानंद राठिया कुछ समय के लिए रमन सरकार में वन विभाग के केबिनेट मंत्री रहे थे । दो दशक बाद ओपी चौधरी को वित्त एवम योजना आयोग का केबिनेट मंत्री बनाए जाने से पूरे जिलेवासियों सहित कार्यकर्ताओ में हर्ष का माहौल है। भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा प्रदेश के खजाने की चाबी रायगढ़ जिले के पास रहेगी और स्थानीय विकास के लिए धन की कमी आड़े नही आयेगी।
भाजपा के कार्यकाल के दौरान किये गए बड़े कार्यों का उल्लेख करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा मेडिकल कॉलेज, केलो परियोजना, सूरज गढ़ पुलिया, एस ई सी एल पुलिया,ओपी जिंदल सेतु ,सावित्री जिंदल सेतु,चक्र पथ रायगढ़ की पच्चीस सड़को का चौड़ीकरण रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज समेत ढेरो बड़े विकास कार्य भाजपा कार्यकाल की देन है । कांग्रेस सरकार पिछले पांच साल में टेंडर होने के बावजूद संजय कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य नही करा पाई।कांग्रेस सरकार पांच सालो के दौरान केवल भ्रष्टाचार करने में व्यस्त रही । आम जनता ने बड़ी ही उम्मीदों से सरकार बदली है । उमेश अग्रवाल ने कहा जनता की उम्मीदों पर भाजपा खरा उतर कर दिखायेगी और भ्रष्ट व्यवस्था की जगह सुशासन लाने का वादा करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने केबिनेट मंत्री ओपी चौधरी द्वारा दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा दो सालो के अंदर ही बदली हुई तस्वीर दिखना शुरू हो जाएगी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी को जिले वासियों सहित आम जनता की ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा भाजपा नेता ने कहा रायगढ़ में विकास के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने वाले माननीय ओपी चौधरी जी प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास, पर्यावरण व योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री बने है। उनके दीर्घकालिक प्रशासनिक सेवाओ के अनुभव का लाभ जिले वासियों को मिलेगा। प्रशासनिक अनुभव की वजह से रायगढ़ विकास के लिए बेहतर शासकीय योजनाओं भी बनेगी एवम उसका क्रियान्वयन बेहतर तरीके से होगा।