अयोध्‍या को ननिहाल की भेंट, CM साय आज रामलला के लिए अर्पण करेंगे 3000 हजार क्विंटल चावल

0
84

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 दिसंबर शनिवार को दोपहर 12.15 बजे राजधानी रायपुर में वीआइपी रोड स्थित राम मंदिर में अयोध्या रामलला के लिए चावल अर्पण कार्यक्रम के शामिल होंगे। इसके पहले वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जशपुर जिले के ग्राम बगिया से सुबह 10 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर सुबह 11.15 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर वापस लौटेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे से होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद राज्य अतिथि गृह पहुना आएंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.15 बजे सरस्वती शिक्षा संस्थान सरस्वती विहार रोहणीपुरम् जाएंगे और वहां मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे।























भगवान राम के ननिहाल से रामलला के घर जाएगा चावल
अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसी दिन विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। खास बात यह है कि इस विशाल भंडारे में भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से चावल पहुंचने वाला है।

राजधानी रायपुर में इसके लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं। 11 ट्रक सजाए जा रहे हैं, जिसमें 300 टन सुगंधित चावल रामलला के घर अयोध्या जाएगा। 30 दिसंबर को भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से मायरा के रूप में 300 टन चावल अयोध्या भेजा जा रहा है। इसे राजधानी रायपुर में स्थित राम मंदिर से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 30 दिसंबर को रवाना करेंगे। जानकारी के अनुसार यह चावल की खेप एक जनवरी तक अयोध्या पहुंच भी जाएगी।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here