नेशनल डेस्क। साल ख़त्म होने में अब कुछ ही दिन रह गए है। इसी बीच खबर आ रही है की मोदी सरकार नए साल में आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कटौती कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल दोनों पर कीमतों में 10 रुपये तक की कटौती हो सकती है।
मई 2022 से कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार कीमतें कम करने के लिए तेल कंपनियों से बातचीत कर रही है। मई 2022 से पेट्रोल, डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पहले तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 17 रुपये और डीजल पर 35 रुपये का घाटा हो रहा था, लेकिन कच्चा तेल सस्ता होने के बाद तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 8-10 रुपये और डीजल पर 3-4 रुपये का मुनाफा हो रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतें इस समय 70 से 80 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर कारोबार कर रही हैं, यही वजह है कि ईंधन की कीमतों में कटौती के पक्ष में प्रधान मंत्री कार्यालय को एक प्रस्ताव भेजा गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण, भारत में तीन बड़ी सरकारी तेल कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉर्प (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (एचपीसीएल) ने बड़ा मुनाफा कमाया।