श्री राम मंदिर गृह संपर्क अभियान समिति रायगढ़

0
43

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण पत्रक पहुंचे रायगढ़

रायगढ़। 20 दिसंबर 2023 को अयोध्या में होने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्रिका एवं श्री राम मंदिर का छायाचित्र रायगढ़ जिला के राम भक्त परिवार जनों को वितरित करने रायगढ़ नगर पहुंच चुका है। तदसंबंध पूर्व में दिनांक 01 दिसंबर को रायगढ़ में राम मंदिर के अभिमंत्रित अक्षत कलश पहुंचे जिसे संघ रचना से सभी मंडल ग्राम एवं महोल्लो पर क्रमशः वितरित किया गया। समिति की आगामी योजना अनुसार 25 दिसंबर से निमंत्रण पत्रक सभी मंडल ग्राम एवं मोहल्ले तक पहुंचाने एवं 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक सभी परिवारों में अक्षत कलश और निमंत्रण पत्रिका पहुंचाने की योजना है । जैसा की विदित है की अयोध्या में भव्य श्री राम लला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 22 जनवरी 2024 को प्रातः 11:45 बजे को होने जा रहा है,जिस निमित्त सभी राम भक्त परिवार जनों से समिति का आग्रह है की अपने समीप मंदिर में अयोध्या जैसा वातावरण बनाने का है।
उक्त जानकारी अभियान की विभाग प्रचार प्रमुख श्रीमती स्नेहा तिवारी के द्वारा प्रेषित की गई है।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here