रायगढ़। अंचल की सुप्रसिद्ध समाज सेवी संस्था दिव्य शक्ति द्वारा पिछले 6 वर्षों की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर सोमवार को राहगीरी डे का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है जिसमे *मैजिक शो , साइकिल शो, बहुत तरह के गेम्स, टैटू, म्यूजिक, ऑर्केस्ट्रा* आदि विभिन्न कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक नटवर स्कूल रोड मुख्य मार्ग मे किया जा रहा है
इस महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम में आप सब सादर आमंत्रित है इस प्रोग्राम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं
कविता बेरीवाल, अध्यक्षा, दिव्य शक्ति, रायगढ़