रायपुर। विधानसभा चुनाव में हार से व्यथित कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक के बाद एक पार्टी के नेता इस्तीफा दे रहे हैं। अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी कुछ यथकिंचित परिस्थितियां उत्पन्न हुई है, जिसे देखकर वे कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं।