Raigarh News: मलदा में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने किया भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…शिविर में तीन सौ मरीजों ने लिया भाग

0
77

रायगढ टॉप न्यूज 18 दिसंबर 2023।  जिले की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की रिवायत है कि जनसेवा के कार्यों को पवित्र मन से नव्यता देकर समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करना। अपनी इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए क्लब के सभी सदस्यों ने रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी व कार्यक्रम के अध्यक्ष मनोज बेरीवाल, सचिव राजा टॉक व सभी सदस्यों की विशेष उपस्थिति में विगत 15 दिसंबर दिन शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सात दिवसीय शिविर में अपना बड़ा योगदान दिए। वहीं ग्राम मलदा, पुसौर रायगढ़ में भव्य हेल्थ कैंप शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसके आयोजक संजीवनी नर्सिंग होम एवं प्रायोजक रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर रहे।

मरीजों को दी गई जरुरतमंद चीजें – – मानवीय जनसेवा के इस हेल्थ शिविर के भव्य आयोजन में उपस्थित मरीजों को
जरुरतमंद कई प्रकार के हेल्थ से संबंधित चीजें व प्राथमिक जांच दवाइयों का वितरण, शुगर ,बीपी ब्लड की जांच सहारा लाठी का वितरण एवं कान की हियरिंग मशीन का भी वितरण एवं अन्य प्रकार की जांच भी की गई। वहीं शिविर में ग्राम मलदा में तकरीबन 300 से अधिक लोगों का उपचार किया गया।जिससे शिविर में आए मरीज क्लब के इस नेक पहल से प्रसन्नचित हुए साथ ही क्लब के सभी सदस्यों के प्रति उन्होंने आभार भी प्रकट किया।













कॉलेज परिसर में पौधरोपण – – रोटरी क्लब के सभी सदस्यों ने हेल्थ शिविर आयोजन के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई के सात दिवसीय आयोजन में सहभागिता देते हुए महिला इकाई की कॉलेज की छात्राओं को टी शर्ट कैप ,पुस्तकों का भी वितरण किया गया और कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इनकी रहा योगदान – – हेल्थ शिविर के आयोजन को भव्यता देने में कार्यक्रम संस्था के संस्थापक रोट पुरुषोत्तम अग्रवाल कार्यक्रम के अध्यक्ष रोट मनोज बेरीवाल एवं रोट दिलीप अग्रवाल,रोट संजय अग्रवाल, रोट अशोक मित्तल सचिव रोट राजा टॉक सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here