Raigarh News: 5 जनवरी से होगा विकसित भारत यात्रा का आयोजन…कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी एवं कैंप प्रमुख किए गए नियुक्त

0
36

रायगढ़ टॉप न्यूज 17 दिसंबर 2023। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में निगम क्षेत्र अंतर्गत 5 जनवरी से विकसित भारत यात्रा कार्यक्रम होगा। निगम के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम के लिए कार्यपालन अभियंत श्री अमरेश लोहिया को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह सभी वार्डों के प्रभारी के रूप उप अभियंता की ड्यूटी लगाई गई है।
शासन के निर्देशानुसार नगर निगम व नगरीय निकाय क्षेत्रों में विकसित भारत यात्रा का आयोजन होगा। इसमें सभी वार्डों के लिए शासन के सभी योजनाओं के हितग्राहियों को संभावित लाभ पहुंचाया जाएगा। कार्यक्रम स्थानों में शासन के अंतर्गत कार्यरत सभी विभाग के स्टाल लगेंगे, जिसमें अधिकारी कर्मचारी संबंधित योजनाओं के हितग्राहियों से आवेदन लेंगे और हितग्राहियों को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाएंगे। निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 34 सामुदायिक भवन में विकसित भारत अभियान कैंप का आयोजन 5 जनवरी की सुबह होगा। कैंप प्रभारी उप अभियंता दिलीप उरांव को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम स्थल में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने स्टाल पर मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल में वार्ड क्रमांक 33 से 38 एवं 41 के हितग्राही आवेदन कर सकेंगे। इसी तरह 5 जनवरी अपरान्ह को वार्ड क्रमांक 23 बोईरदादर स्टेडियम में वार्ड क्रमांक 21 से 25 एवं 47, 48 के लिए कैंप का आयोजन होगा। कैंप प्रभारी उप अभियंता राजेश पंडा को नियुक्त किया गया है। 6 जनवरी की सुबह वार्ड क्रमांक 13 मंगल भवन केवाड़ाबाड़ी बस स्टैंड में वार्ड क्रमांक 6 से 13 तक के लिए कैंप का अयोजन होगा। इसके लिए कैंप प्रभारी धीरत प्रजापति को नियुक्त किया गया है। 6 जनवरी की दोपहर वार्ड क्रमांक 43 गोरखा हाई स्कूल जिंदल रोड में कैंप का आयोजन होगा। यहां वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 43 से 46 तक हितग्राही आवेदन कर सकेंगे। कैंप के लिए उप अभियंता मुन्ना ओझा होंगे। 7 जनवरी की सुबह वार्ड क्रमांक 28 नगर निगम आडिटोरियम पंजरी प्लांट में कैंप का आयोजन होगा। कैंप में वार्ड क्रमांक 26 से 32 तक के हितग्राही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। कैंप प्रभारी सुश्री यज्ञा सिदार को नियुक्त किया गया है। 7 जनवरी के अपरान्ह वार्ड क्रमांक 18 नटवर स्कूल मैदान में कैंप का आयोजन होगा। यहां वार्ड क्रमांक 14 से 20 तक के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए मिशन प्रबंधक श्री केदार पटेल को कैंप प्रभारी नियुक्त किया गया है। वार्ड क्रमांक 01 पीजी कार्मस कालेज कोतरा रोड में 8 जनवरी की सुबह कैंप का आयोजन होगा। कैंप में वार्ड क्रमांक 1 से 3 एवं 39, 43 के निवासी विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे। कैंप प्रभारी उप अभियंता हिराधर राठिया होंगे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here