शहर कोतवाल और पटवारी की ओपी ने ली जमकर क्लास… काम का तरीका बदले भ्रष्ट सरकार बदल गई

0
35

विधायक निवास एवम कार्यालय में ओपी ने की आम जनता से सीधी मुलाकात

मुलाकात के दौरान फैसला ऑन स्पॉट























रायगढ़:- विधायक ओपी बीती रात रायपुर से आए और सुबह सुबह ही प्रशासनिक अमले के साथ पूरे शहर की परिक्रमा कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते हुए रिक्त पड़ी सरकारी भूमि गार्डन जीम लाइब्रेरी सहित सार्वजनिक कार्यों के लिए सुनिश्चित की। इसके बाद वे अपने चुनाव कार्यालय पहुंचे और आम जनता से सीधी मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया। शहीद विप्लव त्रिपाठी के माता पिता सुभाष त्रिपाठी के परिवार जनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना। सुभाष त्रिपाठी ने ओपी की कार्यशैली की सराहना करते हुए ओपी को रायगढ़ के लिए विकास दूत बताया। जन दर्शन के दौरान भाजयुमो से जुड़े यूवाओ ने भी मुलाकात की वही रविशंकर शुक्ल मार्केट के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल कन्हैया मित्तल राजेंद्र खालसा ने भी विधायक ओपी से मुलाकात कर दुकान पीछे करवाने का अनुरोध किया। ओपी ने इस मसले में जानकारी ले कर निदान करने का वादा किया। वही आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाए अनिता नायक,लक्ष्मी यादव,बिमला साहू,ने भी विधायक ओपी से मिलकर गुलदस्ता भेंट करते हुए जीत की बधाई दी। युवा विनय सिंह ने ओपी से मुलाकात कर बताया कि पहली बार जब ओपी कलेक्टर बने तब विनय सिंह पहली बार अपने गांव से सायकल में सवार होकर ओपी को देखने ग्राम बायंग पहुंचे। केलो बिहार की महिलाओ ने भी ओपी से मिलकर जीत कर बधाई दी। मिलेट्स संचालक महेश पटनायक ने भी बधाई दी। जन दर्शन के दौरान नगर कोतवाल शनीप रात्रे के खिलाफ शिकायत आने पर तत्काल नगर कोतवाल को कार्यालय बुलाया और जमकर क्लास लेते हुए कहा भविष्य में ऐसी कोई शिकायत नही होनी चाहिए। जन दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग ने पटवारी से बिक्री नकल नहीं मिलने की शिकायत की। ओपी ने तत्काल मोबाइल पर ही पटवारी को आम जनता का काम ईमानदारी से समय में करने का निर्देश देते हुए कहा सरकार बदल गई अब काम काज का तरीका बदले। आम जनता का कोई भी काम नही रुकना चाहिए। लोक तंत्र में जनता ही राजा होती है और उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नही होनी चाहिए। भ्रष्टाचार करने वाली सरकार बदल चुकी है। अब जनता की सेवा करने वाली सरकार आ गई है । ओपी ने स्पष्ट कहा जनता को बदलाव महसूस होना चाहिए। जन दर्शन के दौरान आम जनता के मिलने वालो का तांता लगा रहा। इसके बाद वे जिला कलेक्ट्रेट गए और वहां मोदी सरकार की योजनाओ के घर घर पहुंचाने वाले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद वे बरम केला विकास खंड के पोरथ के लिए रवाना हुए और वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन में शामिल हुए। चुनाव जीतने के बाद विधायक ओपी चौधरी लगातार रायपुर प्रवास पर थे। मंत्री मंडल गठन के पहले एक दिन के लिए वे आए और नालंदा परिसर की तर्ज पर एक वृहद लाइब्रेरी के निर्माण में अधिकारियों को निर्देश दिए।

आम जनता से दिल जीतने की अपील :-ओपी

ओपी ने कार्यकर्ताओ से विनम्र अपील करते हुए कहा यह जीत जनता का कार्य करने के लिए मिली है इसलिए सभी के साथ मिलकर शालीनता पूर्वक ताल मेल के साथ काम करना है। ओपी ने कहा धैर्य एवम शालीनता से कार्य करना भाजपा की संस्कृति रही है।

तेज तर्रार विधायक है ओपी:- अनुज शर्मा
ग्राम पोरथ के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि धरसिवा विधायक अनुज शर्मा ने रायगढ़ वासियों को भाग्यशाली बताते हुए कहा ओपी प्रदेश में तेज तर्रार विधायको में एक है तभी रायगढ़ की जनता ने ओपी को एतिहासिक मतों से जिताया है। उनके पास जन हित के काम करवाने का प्रशासनिक अनुभव है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here