Raigarh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे शुभारंभ

0
33

विधायक रायगढ़ ओ.पी.चौधरी जिला स्तरीय कार्यक्रम के होंगे मुख्य अतिथि
कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

रायगढ़, 16 दिसम्बर2023। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का प्रदेश में कल 16 दिसंबर को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित रहेंगे। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा उक्त कार्यक्रम के लिए सभी जिलों में मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर जिले में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं विधायक रायगढ़ ओ.पी. चौधरी जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट कार्यालय रायगढ़ के सृजन सभाकक्ष में होगा।











गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं जैसे-स्वच्छ भारत मिशन,आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं.मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here