Raigarh News: नदी-घाटों के समीप गुजरने वाली ग्रामीण सड़कों पर लगेंगे हाईट बेरियर…कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने दिए निर्देश

0
43

हर स्कूली बच्चों का बनाये जाति, निवास व आय प्रमाण-पत्र-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल
लोक सेवा गारंटी व राजस्व मामलों के समय-सीमा के भीतर निराकरण हेतु कलेक्टर गोयल ने किया निर्देशित, कहा हर हफ्ते होगी समीक्षा
कलेक्टर गोयल ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ़ टॉप न्यूज 12 दिसंबर 2023। खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्यवाही जारी रहनी चाहिए। इसके लिए ज्वाईंट टीम गठित कर नियमित वाहनों की जांच करें, अनियमितता पाये जाने पर सख्त कार्यवाही करें। उक्त बातें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने समय-सीमा की बैठक के दौरान कही। उन्होंने नदी-घाटों के समीप गुजरने वाले ग्रामीण सड़कों की शुरूआत, मध्य व अंत में हाईट बेरियर लगवाने के निर्देश ईई पीएमजीएसवाय को दिए, जिससे वहां हाईवा जैसे भारी वाहन न गुजरे व अवैध उत्खनन के साथ सड़कों को होने वाले नुकसान पर रोक लगे।
























कलेक्टर गोयल ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाओं के प्राप्त आवेदन का निराकरण समय-सीमा के भीतर होना चाहिए। इसकी हर सप्ताह समीक्षा की जायेगी, लापरवाही पर कार्यवाही होगी। आगे उन्होंने सभी संबंधित विभाग जिनकी सेवाएं लोक सेवा गारंटी के तहत आती है, उन्हें अपने डेशबोर्ड का नियमित अवलोकन कर उसमें दर्ज होने वाले मामलों का त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर श्री गोयल ने आयुष्मान कार्ड निर्माण में प्रगति लाते हुए कार्ड से शासकीय अस्पतालों में भी कार्ड यूसेज बढ़ाने और लोगों को समुचित उपचार मुहैय्या करवाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।

कलेक्टर गोयल ने राजस्व मामलों के समय-सीमा के भीतर निराकरण पर जोर देते हुए सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों से कहा कि कार्यालयों में आने वाले मामले ई कोर्ट में दर्ज किए जाए। प्रत्येक सप्ताह पूरे जिले के प्रकरणों में हुए निराकरण की मॉनिटरिंग की जायेगी। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें और न ही मामलों को अनावश्यक लंबित रखें। उन्होंने भू-अर्जन के पश्चात अभिलेखों को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। जिससे आगे चलकर किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर गोयल ने जिले में उचित मूल्य की दुकानों में शत-प्रतिशत ई-केवाईसी के लिए कैंप लगाकर अभियान चलाते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीईओ जनपदों को विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि पेंशन प्रकरण का निराकरण समय सीमा के अंदर होना चाहिए। कलेक्टर गोयल ने श्रम विभाग में पंजीकृत सभी श्रमिकों के आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने के निर्देश सहायक श्रमायुक्त को दिए।

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े, अपर कलेक्टर राजीव कुमार पाण्डेय, सहायक कलेक्टर युवराज मरमट, डीएफओ रायगढ़ स्टायलो मण्डावी, आयुक्त नगर निगम सुनील कुमार चंद्रवंशी, समस्त एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हर स्कूली बच्चे का बनाएं जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र
कलेक्टर गोयल ने बैठक में स्कूली बच्चों के जाति, निवास और आय प्रमाण पत्र बनाए जाने के संबंध में जिला शिक्षाधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने राजस्व और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करते हुए हर स्कूली बच्चों के प्रमाण पत्र बनाकर देने के लिए निर्देशित किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर किया निर्देशित
कलेक्टर गोयल ने जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में शुरू होने जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रमुख योजनाओं की संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिससे योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जा सके। सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएँ जैसे-स्वच्छ भारत मिशन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएँ, स्वच्छ पेयजल सुविधाए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रदान करने के लिए तथा प्रमुख योजनाओं-मिशन के माध्यम से संतृप्ति के लिए सभी लक्षित और पात्र लाभार्थियों के लिए आवश्यक सेवाएँ सुलभ बनाने हेतु जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुँच को सुगम बनाया जा सके। उन्होंने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रूट चार्ट निर्धारण व तैयारियों के निर्देश सभी सीईओ जनपद व नगरीय निकाय के अधिकारियों को दिए।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here