बहु के साथ प्रताड़ना का आरोप, इधर भारद्वाज और उनका परिवार घर बंद कर फरार हुआ
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 दिसंबर 2023। गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित दिग्गज कांग्रेस नेता राजेश भाराद्वाज के घर पर ओडिशा पुलिस ने छापा मारा है। भाराद्वाज की छोटी बहु ने ओडिशा में दहेज प्रताणडना एवं और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर आरोप लगाया हैं कि उसके पति अभिनव भाराद्वाज, ससुर राजेश भाराद्वाज सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मारपीट करने के साथ ही छोटी बहु ने जो सोने के जेवरात पहने हुए थे, उसे भी छिन लिया गया। इस मामले में छोटी बहु गौतमी शर्मा ओडिशा के लेफरीपड़ा सुंदरगढ़ जिले में उसके पति, ससुर, देवर, ननंद सहित 6 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार कांग्रेस नेता राजेश भारद्वाज के बेटे अभिवन भारद्वाज की शादी लेफरीपड़ा सुंदरगढ़ जिले निवासी गौतमी शर्मा (२३) से 17 फरवरी 2023 को हुआ था। शादी के दो दिनों के बाद ही उनके घर पर पारिवारिक विवाद हो गया, नई बहु गौतमी के साथ पति, ससुर, सास सहित अन्य पारिवार के सदस्यों के साथ विवाद होंने के बाद बहु का जेवर को खीच कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें ओडिशा पुलिस ने धारा 498,323,341,34,4 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। गौतमी ने एफआईआर में बताया हैं कि इस घटना के बाद उसने अपने चाचा और पिता को सारी बातों को फोन कर बताया। उसके ससुराल वाले भारद्वाज परिवार के घर पहुंचे और पीडिता को मायके ले आए।
दो दिनों पहले घर पर छापा मारा, लेकिन कोई नहीं मिला- दरअसल ओडिशा की सुंदरगढ़ पुलिस ने दो दिनों पहले शनिवार को गौरीशंकर मंदिर रोड स्थित राजेश भारद्वाज के घर पर छापा मारा था। हालांकि इस दौरान भाराद्वाज और परिवार के अन्य सदस्य जिनके खिलाफ अपराध दर्ज है, वह नहीं मिले। घर का दरवाजा बंद होंने के साथ ही सारे लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा, हालांकि रविवार को भी इनकी तलाश करती रही।