Raigarh News: बंजारी मंदिर में चोरों का धावा…दान पेटी और मुकुट ले उड़े चोर…सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात…जांच में जुटी पुलिस 

0
101

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 दिसंबर 2023। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र तराईमाल के पास स्थित प्रसिद्ध मां बंजारी मंदिर में धावा बोलकर दान पेटी ले उड़े। चोरों की करतूत मंदिर में लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर प्रबंधन व पुजारी रोज की तरह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर का पट बंद कर क्वाटर में चले गए थे। इसी बीच रात्रि लगभग दो से ढाई बजे के आसपास रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर मंदिर में दाखिल हो गया, वही आसपास की टोह लेने के बाद मंदिर के अंदर मौजूद दान पेटी तथा मुकुट ले गए है। यह चोरी मुख्य मंदिर परिसर में ही मौजूद भगवान भोलेनाथ शिव मंदिर से चोरी हुई है।

















बताया जा रहा है कि दान पेटी को साल में दो बार यानी 6-6 माह में ख़ोला जाता है। फिलहाल उक्त दान पेटी में कितना रकम है यह अज्ञात नहीं है। आरोपित युवक की नापाक हरकत सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई। बहरहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है । इधर लोगो की आस्था का केंद्र मंदिर में चोरी होने से भारी नाराजागी देखा जा रहा है।

स्थानीय व नट गिरोह होने की आशंका
वारदात के बाद मंदिर प्रबंधन व पुलिसिया जांच में प्रथम दृष्टया स्थानीय चोर होने का कायस लगा रहे है। इसमें बताया जा रहा है कि मंदिर के आसपास मौजूद उद्योग की भरमार है। यहां भारी संख्या में मजदूर व अन्य लोग बाहर से आकर काम करते है। हो न हो यही लोग इस चोरी की घटना को अंजाम दिए हो। इसके अलावा नट गिरोह का भी होने के कयास लगाए जा रहे है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here