Raigarh News: महापरिनिर्वाण दिवस पर एनटीपीसी लारा में डॉ. आंबेडकर को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0
37

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 दिसंबर 2023। भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराओ आंबेडकर जी के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस एनटीपीसी लारा में एससी एसटी असोशिएशन के तवाधान में केलो भवन परिसर में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक दिवाकर कौशिक द्वारा आंबेडकर जी की फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए श्री कौशिक ने आंबेडकर के जीवन आदर्श पर प्रकाश डालते हुए उसका अनुपालन करने की आग्रह किया। बाबा साहेब न सिर्फ संविधान निर्माता बल्कि एक विद्वान राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री और न्यायविद भी थे. उनका जीवन आदर्श मानवता पर केन्द्रित था। उन्होंने जीवन भर जातिवाद, सामाजिक अन्याय को समाज से मिटाते हुए दलित एवं बंचीत वर्ग को समाज के मुख्य धारा में सामील करते हुए समतामूलक राष्ट्र निर्माण के अग्रदूत थे।

















इस अवसर पर अखिलेश सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), राजीव रंजन, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), समरेन्द्र कुमार रॉय, महाप्रबंधक (प्रचालन), एससी एसटी असोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारिगण डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम का संचालन महासचिव मनोज कुमार चैहान ने किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here