Raigarh News: आर्मी के जवान ने फेसबुक से युवती को प्रेम जाल में फंसाया…किया दैहिक शोषण…कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 दिसंबर 2023। बुधवार को एक युवती ने आर्मी के एक जवान पर दैहिक शोषण करने और शादी नहीं करने का एफआईआर दर्ज कराया है। जवान ने युवती को अकेले रायगढ़ बुलाकर एक कमरे दैहिक शोषण किया, युवती से जवान का परिचय फेसबुक के माध्यम से सालभर पहले हुआ था। बातचीत में युवक ने उसे शादी करने का वादा किया था।

 कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुसौर के सुकुलभठली निवासी हेमराज प्रधान जो आर्मी में जवान है। हेमराज का एक साल पहले 21 वर्षीय एक युवती से फेसबुक के माध्यम से परिचय होने के बाद बातचीत के बाद प्रेम संबंध हो गया।

















इसके बाद प्रधान ने युवती को रायगढ़ बुलाकर एक सूनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ दैहिक शोषण किया । फिर जब उससे युवती ने शादी का दबाव बनाया तो उसने बात टालते रहा। इसके बाद बुधवार को युवती ने आर्मी के जवान के खिलाफ कोतवाली थाने में धारा 376 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अभी दुष्कर्म करने वाला युवक फरार है। पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here