किन केन्द्रों में परीक्षा होंगी, वही तय नहीं, छात्रों को आश्वासन दिया 15 दिसंबर तक सारी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे
रायगढ़ टॉप न्यूज 01 दिसंबर 2023। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में पुर्नमूल्यांकन विवाद थमा नहीं है, वही विश्वविद्यालय ने गुरुवार को ग्रेजुएशन से जुड़े सब्जेक्ट्स का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय ने गुरुवार की शाम को टाइम टेबल की घोषणा कर दिया है। इसमें 12 दिसंबर से पूरक परीक्षाएं कराने की तैयारी है। ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट्स जैसे बीए, बीएससी, बीसीए, बीबीए, बीकॉम जैसे सब्जेक्ट्स में परीक्षा कराने के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया है, इस बार दो विषय पर पूरक की परीक्षाएं स्टूडेंट्स दे सकेंगे याने दो विषय पर यदि कोई फेल हुआ है, उसे इसका फायदा मिल जाएगा, यह परीक्षाएं दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। दो दिनों पहले यह बात सामने आई थी कि 14 हजार स्टूडेंट्स जो फेल हो गए थे, उनके चौका देने वाला रिजल्ट सामने आया था जिसमें 4 हजार स्टूडेंट्स पुर्नमूल्यांकन के बाद पास हो गए थे। इसके बाद लगातार विश्वविद्यालय में हंगामा हो रहा है।
हमें आश्वासन दिया गया है टाइम टेबल के पहले सारा वैल्यूएशन पूरा कर लिया जाएगा
एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना हैं कि इस मामले में विश्वविद्यालय के अफसरों से उनकी बात हुई थी। जिसमें कहा गया है कि पूरक परीक्षा के पहले आरटीआई में उत्तरपुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी जाएगी। वैल्यूएशन भी होगा, हालांकि हम इंतजार 4 दिसंबर तक का कर रहे है । यदि अंसरशीट नहीं मिलती है तो हम आंदोलन करेंगे। क्योंकि तीन से चार विषय में फेल होंने वाले स्टूडेंट्स अधिक है।
परीक्षा केन्द्र का अता पता नहीं
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय चौका देने वाला काम करने के लिए अब जानने लगी है। हर विश्वविद्यालयों और शिक्षा मंडलों में पहला परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जाता है इसके बाद फिर टाइम टेबल घोषित होता है। लेकिन विश्वविद्यालय ने पहले टाइम टेबल घोषित तो कर दिया है पर परीक्षा केन्द्रों का अता पता नहीं है। पिछली बार जब परीक्षाएं हुई थी तब विश्वविद्यालय ने मुख्य परीक्षा के लिए 60 केन्द्र बनाए गए थे, विश्वविद्यालय के बाद पहली बार ऑफलाइन मोड में पूरक परीक्षा हो रही है। ऐसे में अफसर क्या करना है क्या नहीं यह तय नहीं कर पा रहे है।
10-15 नंबर तक बढ़ने की उम्मीद रहती है
बिलासपुर से जुड़े विश्वविद्यालय के अफसरों का कहना हैं कि पुर्नमूल्यांकन के विषयों में 10-15 नंबर तक अधिकत्तम बढ़ने का अनुमान रहता है। इससे अधिक नंबर नहीं बढ़ता है, लेकिन रायगढ़ में बने नए विश्वविद्यालय में पहली बार ऑफलाइन परीक्षा हुई और पुर्नमूल्यांकन में ही चौका देने वाला रिजल्ट सामने आया है, उसमें 30-33 नंबर तक बढ़ गया है।