Raigarh : 19 दिसंबर से तीन दिवसीय ऐतिहासिक दादी भागवत एवं चरण पादुका उत्सव का भव्य आयोजन

0
38

तैयारी में जुटे दादी समिति के सभी सदस्यगण

रायगढ़ टॉप न्यूज 30 नवंबर 2023। शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति की अभिनव पहल से आगामी 19 दिसंबर से भव्य तीन दिवसीय दादी भागवत एवं चरण पादुका उत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए विस्तृत जानकारी देते हुए इस ऐतिहासिक आयोजन की संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि। यह आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार रायगढ़ शहर में किया जा रहा है। जो आगामी 19 से 21 दिसंबर तक तीन दिवसीय आयोजन शहर के नटवर स्कूल मैदान में होगा। जिसकी तैयारी में सभी सदस्यगण भव्यता देने में जुटे हैं। वहीं समिति के सदस्यगण जिले के अतिरिक्त अन्य राज्यों में भी जाकर दादी सेवा समिति के श्रद्धालुओं को निमंत्रण दे रहे हैं।























निमंत्रण में शामिल सदस्यगण – –

आशा अग्रवाल टाइटन ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर समिति के सभी सदस्यगण पूरी तैयारी के साथ अब जुटे चुके हैं। साथ ही अलग-अलग टीम के साथ छत्तीसगढ़ व उड़ीसा सहित अनेक स्थानों में जाकर दादी भक्तों को कार्यक्रम में शामिल होने का स्नेह भरा निमंत्रण भी दे रहे हैं। इसके अंतर्गत आशा टाइटन,
कांता, ललिता, ममता- कमल, सुनीता,अनिता गर्ग, विनीता कमल, किरण मित्तल ने उड़ीसा के बीरमित्रपुर, राउरकेला,राजगांगपुर,झारसुगुड़ा, बृजराजनगर, बेलपहाड़ व संबलपुर जाकर दादी भक्तों को निमंत्रण दिए।वहीं उड़ीसा दादी समिति के श्रद्धालुगण छत्तीसगढ़ में पहली बार रायगढ़ में आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम की अत्यंत सराहना कर रहे हैं।

देश विदेश से श्रद्धालु करेंगे शिरकत – –

दादी सेवा समिति की आशा टाइटन ने बताया कि आयोजन की रुपरेखा व उसे कार्यान्वित करने के लिए अलग – अलग सदस्यों की नियुक्ति की गई है। जिसे नव्यता देने में टीम के सभी सदस्यगण जुटे हैं । वहीं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश विदेश के श्रद्धालुओं में अत्यधिक उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए कोलकाता की डेकोरेशन टीम के कलाकार दादी जी के दरबार को भव्यता देंगे जो छत्तीसगढ़ का पहला भव्य दादी जी का दरबार होगा। जो हर किसी के लिए यादगार रहेगा।

भव्यता देने में जुटे सभी सदस्यगण – –

उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक टीम में 64 सदस्यगण जुटे हैं।जिसमें के अंतर्गत कमेटी टीम में विनिता, कांता, शीतल, नीमा गर्ग व दादी सेवा समिति अध्यक्ष श्रीमती ललिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती ममता भालोटिया, ममता – कमल गर्ग विनिता मित्तल, किरण बजरंग मित्तल, मीना आनंद बेरीवाल, संतोष चिराग, शीतल बालाजी हेंडलूम, नीमा रमन जिंदल, अनीता, पूनम गर्ग सहित पूरे 64 सदस्यगण तीन दिवसीय इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में जुटे हैं।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here