CG News: खेत पर घायल मिला भालू…पैर में दिखे गहरे चोट के निशान…वन विभाग कर रहा रेस्क्यू

0
70

गौरेला- पेंड्रा मरवाही। पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले में सड़क किनारे खेत में एक भालू जख्मी हालत में मिला है। मरवाही वनमंडल की टीम मौके पर पहुंचकर पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। डीएफओ शशि कुमार का कहना है कि रेस्क्यू टीम जल्द पकड़ लेगी, फिर भालू की जांच की जाएगी।

 























दरअसल, मरवाही वन परिक्षेत्र के ग्राम दानीकुंडी में पिछले दो दिनों से एक भालू बस्ती के आसपास घूमता नजर आया। पहले ग्रामीणों में भालू की आमद से हड़कंप मच गया, लेकिन जब कुछ लोगों ने भालू को नजदीक से जाकर देखा, तो उसके पैर में गहरे चोट के निशान दिखाई दिए।जिसके बाद लोगों को समझ आया भालू घायल है। उसे चलने में परेशानी हो रही। मंगलवार सुबह से ही भालू दानीकुंडी भर्रीडांड़ मुख्य मार्ग के पास एक खेत की मेड़ पर बारिश के बीच बैठा था और वहां से उठ नहीं पा रहा था। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। घायल भालू को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने गई और उसके करीब पहुंचने लगे। मरवाही वनमंडल डीएफओ शशि कुमार से फोन पर बातचीत में कहा कि रेस्क्यू टीम जल्द ही भालू को अपने अंडर में ले ली। उसके बाद जांच कर इलाज करवाया जाएगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here