क्रिकेट लीग की विजेता रही डॉ. प्रकाश मिश्रा की टीम जगन्नाथ इलेवन
रायगढ़ टॉप न्यूज 27 नवंबर 2023। शहर की सामाजिक संस्था उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति ने वार्षिकोत्सव और प्रतिभा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। रविवार को हुए कार्यक्रम में पुरुषों के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर और जूनियर वर्ग की तीन टीमें बनाई गईं। जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा इलेवन के बीच तीन मैचों की लीग खेली गई। लीग की विजेता जगन्नाथ इलेवन टीम रही, टीम ने बलभद्र इलेवन को 27 रनों से हराया। टीम के कप्तान संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रकाश मिश्रा थे। महिला विंग उत्कलिका की सदस्यों के लिए इंडोर गेम्स की स्पर्धाएं हुईं जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यूसीसी रैंकिंग मे प्रथम वरीयता प्राप्त डॉ प्रकाश मिश्रा ने मैच का शुभारम्भ किया। समाज के सदस्यों में 16 -16 खिलाड़ियों की 3 टीम बनाई गई थी। 50 वर्ष से अधिक व 30-50 वर्ष एवं 10से 30वर्ष की टीम के बीच क्रिकेट लीग हुई। वरिष्ठ टीम जगन्नाथ इलेवन के कप्तान डॉ प्रकाश मिश्रा व उपकप्तान सुभाष पंडा (जिंदल स्कूल ) थे। बलभद्र इलेवन के कप्तान जयकिशन सराफ व उपकप्तान सुशांत घड़ई थे। सुभद्रा इलेवन टीम का नेतृत्व मनीष मिश्रा ने किया, उप कप्तान सिम्मू साहू थे। मैन ऑफ थे टूर्नामेंट सुशांत घड़ई व मैन ऑफ द मैच मनीष मिश्रा को चुना गया। सुधांशु गुरु के खेल को सराहना मिली। अधिवक्ता मधुसूदन रथ ने भी अच्छी बैटिंग की। विजेता टीम में देवेश षड़ंगी, न्यूटन पति, मृतुन्जय मिश्रा, अरुण गुरु, अंकुर त्रिपाठी, पीकून साहू, चिंटू साहू, दिनेश त्रिपाठी, दिनेश षड़गी, नरेश गुरु, सनत प्रधान, रामेश्वर गुप्ता, संजीव नन्दे, अमिताभ षड़गी, असीम गुरु, राजेंद्र षड़गी, बंशी गुरु, ब्रजकिशोर शर्मा थे। मैचों में कमेंट्री टुन्ना मिश्रा, अमिताभ षड़ंगी, विनायक षड़गी, अरुण गुरु ने की।
महिलाओं के लिए भी हुई खेल स्पर्धा
उत्कल वार्षिकोत्सव और प्रतिभा पुरस्कार समारोह में समाज की महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। पुरुष वर्ग के लिए क्रिकेट लीग का आयोजन हुआ वहां महिलाओं के लिए हाउजी, शंख फूंको, रस्साकशी, लक गेम, मेमोरी गेम जैसी स्पर्धाएं हुईं। उत्कलिका संगठन की अध्यक्ष विपुला मिश्रा, सचिव शोभा षड़ंगी के साथ ही जया षड़ंगी, सुचिता त्रिपाठी, आभा मिश्रा समेत समाज की अन्य महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित हुईं। कार्यक्रम का आयोजन राजापारा स्थित पंडित भवानी शंकर षड़ंगी विद्यालय परिसर में हुआ।