Raigarh News: 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित

0
29

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 नवम्बर 2023। छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय स्थित सभागार में श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सिन्हा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा विधि छात्रों को जागरूक किये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरविन्द कुमार सिन्हा द्वारा की गई। कार्यक्रम में विवेक मिश्रा चीफ, रोहित पटेल डिप्टी, रविन्द्र कुमार साव असिस्टेंट, पुजा शर्मा लीगल एड डिफेंस कौसिल़ रायगढ़ एवं स्वामी बालकृष्ण पूरी लॉ कॉलेज रायगढ़ के प्रध्यापक एवं विधि छात्र उपस्थित रहें। जिला न्यायाधीश श्री अरविन्द कुमार सिन्हा ने अपने उद्धोधन में कहा कि जिस तरह से संविधान की उदेशिका में एक-एक शब्द समानता को दर्शाता है। उसी प्रकार युवाओं को संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों को अपने जीवन में अपनाना एवं उसकी पालन करनी चाहिए। उन्होने कहा कि सिर्फ संविधान के प्रावधानों से परिचित होना ही पर्याप्त नहीं है अपितु हमें उसे व्यवहार मे शामिल करने की भी आवश्यकता है। शिविर में सचिव श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव सिन्हा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा भी संविधान दिवस के उपलक्ष्य में बताया गया कि हमारे भारतीय संविधान को अपनाए जाने के उपलक्ष्य में हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह संविधान ही है जो हमें एक आजाद देश का आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। जहां संविधान के दिए मौलिक अधिकार हमारी ढाल बनकर हमें हमारा हक दिलाते हैं, वहीं इसमें दिए मौलिक कर्तव्य हमें हमारी जिम्मेदारियां भी याद दिलाते है। विवेक मिश्रा चीफ लीगल एड डिफेंस कौसिल रायगढ़ के द्वारा भी विधि छात्र को संविधान दिवस के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम में 40 विधि छात्रों ने सम्मिलित होकर शिविर का लाभ उठाया।













 

 

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here